उज्जैन स्काई डाइविंग फेस्टिवल: 10 हजार फीट ऊंचाई से छलांग लगाकर देखें बाबा महाकाल की नगरी, ऐसे करें बुकिंग

Ujjain Sky diving: मध्यप्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में शनिवार (9 नवंबर) को स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के फेस्टिवल का आनंद 90 दिनों तक पर्यटक उठा सकेंगे। 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचक अनुभव मिलेगा। प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए फेस्टिवल का शुभारंभ देवास रोड स्थित दताना एयर स्ट्रिप पर किया गया। एसपी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को 10 हजार फीट से जंप लगाकर ड्राइविंग की शुरुआत की।
चौथे साल हो रही स्काई डाइविंग
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के मुताबिक, लगातार चौथे साल उज्जैन में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया है। प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए फेस्टिवल किया जा रहा है। स्काई डाइविंग फेस्टिवल के तहत लोगों को तीन महीने तक रोमांचक अनुभव मिलेगा।
18 साल के ऊपर वाले ही कर सकेंगे डाइविंग
स्काई डाइविंग का मजा 18 साल से ऊपर वाले ही ले सकेंगे। 18 से कम उम्र वालों के लिए पेरेंट की अनुमति जरूरी की गई है। कमर में दर्द वालों को जंप करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे करें बुकिंग, इतनी होगी फीस
स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एक बार की डाइविंग के लिए 30 हजार रुपए की फीस होगी। हर दिन 12 से 15 जंप करवाई जाएगी। अब तक 100 लोग जंप बुक कर चुके हैं। जंप करने वाले को एक वीडियो और करीब 75 फोटो मिलेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS