स्वामी प्रेमानंदपुरी बोले-हर मां 4 संतान पैदा करे: उज्जैन में कहा, भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने के लिए संख्या बल जरूरी 

Mahamandaleshwar Swami Premanandpuri
X
उज्जैन में स्वामी प्रेमानंदपुरी बोले-हर मां 4 संतान पैदा करे।
उज्जैन स्थित श्री बाबा धाम मंदिर में शुक्रवार, 21 सितंबर को कथा थी। निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी ने हर मां को 4 संतान पैदा करने की सलाह दी। कहा, संख्याबल जरूरी है।

Ujjain Swami Premanand Puri: निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी ने शुक्रवार को हिंदुओं को चार-चार संतान पैदा करने की अजीब सलाह दे डाली। उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित श्री बाबा धाम मंदिर में उन्होंने कहा, मैं हिंदुओं को धिक्कारता हूं और चेतावनी भी देता हूं कि अगर यही हाल रहा तो भारत में कई पाकिस्तान बन जाएंगे।

महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी ने बताया, लोकतंत्र में उसी का राज, जिसके हाथ में वोट है। कहा, आजादी के दौरान भारत में वह (मुस्लिम) 2 करोड़ थे, लेकिन अब बढ़कर 38 करोड़ हो गए। यही हाल रहा तो भारत में कई पाकिस्तान बन जाएंगे।

हिंदूराष्ट्र के लिए संख्याबल जरूरी
महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी ने कहा, भागवत तभी तक सुरक्षित है, जब तक यह देश सुरक्षित है। भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित करना है तो संख्या बल जरूरी है। प्रेमानंदपुरी ने इस दौरान कहा, हर माता 4 संतान पैदा करे।

यह भी पढ़ें: बाबा महाकाल मंदिर में लगेगी लड्डू मशीन: रुपए डालते ही भक्तों को मिलेगा प्रसाद, जानें रोज कितनी खपत

4 बच्चे पैदा करने की सलाह
बड़नगर रोड के मोहनपुरा स्थित श्री बाबा धाम मंदिर में प्रेमानंदपुरी महाराज ने कहा, व्यासपीठ पर मैं किसी राजनीतिक दल बल्कि, अपने धर्म को संरक्षित करने की बात कहता हूं। धर्म रहेगा तो हम रहेंगे।

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर समिति को चेतावनी : प्रसादी पैकेट से ऊँ और शिखर का फोटो न हटाने पर फिर कोर्ट जाएंगे संत

असम में 5 लाख रोहिंग्या
महामंडलेश्वर ने कहा, आज मेरी बात बुरी लगेगी, लेकिन संख्या बल में हम लगातार घटते जा रहे हैं और वह लोग बढ़ते जा रहे हैं। असम में 5 लाख रोहिंग्या बिना वीजा और दस्तावेजों के रह रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story