Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार शाम महाकाल मंदिर के पास पुरानी दीवार गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताए गए हैं। हादसे के समय शहर में तेज बारिश हो रही थी। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू करने में जुट गए हैं। मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है। वहीं, बरसते पानी के बीच रेस्क्यू काम में दिक्कत आ रही है।    

पुरानी स्कूल की दीवार गिरी
जानकारी के मुताबिक, हादसा महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने बड़ा गणपति के पास हुआ। यहां बरसते पानी के बीच महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस, मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों में अधिकतर पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार हैं। रेस्क्यूकर्मियों ने घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया है। 2 गंभीर घायलों की ईलाज के दौरान मौत हो गई।  

स्कूल की जगह बन रहा फैसिलिटी सेंटर
महाकाल मंदिर विस्तार योजना के तहत पुराने महाराजावाड़ा स्कूल को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। अब यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है। दीवार बड़ा गणेश मंदिर के पास गली में है। यहां पूजा-पाठ की सामग्री वाले अपनी दुकान लगाते हैं, इसलिए श्रद्धालुओं का भी आना-जाना लगा रहता है।