Uma Bharti on Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है। राहुल के अमेरिका में दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा, राहुल देवी-देवताओं की अभय मुद्रा का जिक्र तो करते हैं, लेकिन वह दूसरा हाथ नहीं देखते। उन्हें दूसरे हाथ की भी चर्चा करनी चाहिए।
उमा भारती ने अपने आधिकारिक X एकाउंट पर पोस्ट लिखकर बताया कि राहुल गांधी पहले संसद और अब अमेरिका में हमारे देवी देवताओं की अभय मुद्रा की चर्चा की है, लेकिन उनके दूसरे हाथ में त्रिशूल, तलवार या धनुष बाण होता है।
1. राहुल गांधी जी ने पहले संसद में और अब अमेरिका में हमारे देवी देवताओं की अभय मुद्रा की चर्चा की। दूसरे हाथ को भी हम देखें जिसमें त्रिशूल, तलवार या धनुष बाण है।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 9, 2024
2. वह एक हाथ की अभय मुद्रा और एक हाथ का शस्त्र क्या कहता है? ठीक से चलो तो अभय और मर्यादाएं लांघीं तो शस्त्र का…
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी अमेरिका में बोले: भारत प्रोडक्शन में पिछड़ा, यहां ज्यादातर चीजें मेड इन चाइना, इसलिए रोजगार की समस्या
उमा भारती ने राहुल गांधी को नसीहत दी कि वह देवी देवताओं के दूसरे हाथ का जिक्र भी करें। बताया कि देवी देवता दूसरे हाथ में शस्त्र रखते थे। इसका मतलब है कि ठीक से चलो तो अभय और मर्यादाएं लांघीं तो शस्त्र का प्रयोग भी करते थे।
The RSS believes that India is one idea and we believe that India is a multiplicity of ideas. We believe that everybody should be allowed to participate, allowed to dream, and given space regardless of their caste, language, religion, tradition or history.
— Congress (@INCIndia) September 9, 2024
This is the fight, and… pic.twitter.com/PjI5v1rOEd
अमेरिका राहुल गांधी ने क्या कहा...
राहुल गांधी ने सोमवार को अमेरिका में कहा, भारत के संविधान पर हमला हो रहा है। हमारी धार्मिक परंपरा पर भी हमला किया जा रहा है। इसीलिए संसद में मैंने अपने भाषण में अभयमुद्रा का वर्णन किया। यह निर्भयता का प्रतीक है और हर एक भारतीय धर्म में मौजूद है। संसद में जब मैं अभयमुद्रा का वर्णन कर रहा था तो भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ। वह नहीं समझते, लेकिन हम उन्हें समझाएंगे।
उमा के बयान पर पटवारी का पलटवार
उमा भारती के ट्वीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी है। कहा, हर व्यक्ति के सोचने का अपना तरीका होता है। राहुल गांधी जब भी अभय मुद्रा की बात करते हैं वह प्रेम मोहब्बत और निर्भयता की बात करते हैं। राहुल गांधी डरते नहीं हैं। वह एक मात्र नेता हैं, जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा की। मिडिल क्लास, गरीब, किसान, ड्राइवर की बात खुलकर उठाते हैं।