गुना दौरे पर केंद्रीय मंत्री: बालाजी सरकार के किए दर्शन, कंधे पर कांवड़ उठाकर चले ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia Guna Visit
X
केंद्रीय मंत्री ने एक घंटे तक टेकरी सरकार में की पूजा।
केंद्रीय मंत्री दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को गुना पहुंचे। सिंधिया ने हनुमान टेकरी में बालाजी सरकार के दर्शन किए। इसके बाद खुद कांवड़ कंधे पर उठाकर चले।

Jyotiraditya Scindia Guna Visit: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर गुना आए हैं। सोमवार सुबह सिंधिया ने सर्किट हाउस में नागरिकों की समस्याओं को सुना। इसके बाद हनुमान टेकरी पहुंचकर बालाजी सरकार के दर्शन किए। केंद्रीय मंत्री ने खुटियावद गांव में कांवड़ यात्रा में शिरकत की। इसके बाद सिंधिया ने बच्ची से कांवड़ ली और कुछ दूर तक खुद कांवड़ कंधे पर उठाकर चले। केंद्रीय मंत्री और सैंकड़ों कांवड़िओं ने बम-बम भोले के नारे भरी लगाए।

जनसंपर्क कार्यालय का किया शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ने जनसंपर्क कार्यालय का भी शुभारंभ किया। कार्यालय का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुना और बमोरी की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है। हर सेनापति ने जी तोड़ मेहनत की। सिंधिया ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर कार्य करेंगे। पिछले 22 वर्षों से गुना की सेवा की है। आगे भी सेवा करते रहेंगे।

एक घंटे तक टेकरी सरकार में की पूजा
बता दें सोमवार को सुबह सिंधिया टेकरी सरकार पहुंचे। यहां 1 घंटे तक केंद्रीय मंत्री ने पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के नागरिकों के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की। सिंधिया के साथ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें सिंधिया अपने लोकसभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सुबह टेकरी सरकार में दर्शन करने गए थे।

शिवपुरी में कांग्रेस विधायक ने सिंधिया के छुए पैर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को शिवपुरी में संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक में पांच विधानसभा क्षेत्र से विधायक मौजूद रहे। बैठक से पहले पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए। पैर छूने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story