ग्वालियर जिले के रतवाई गांव में यह कार्यक्रम शुक्रवार को महिलाओं को जगरूक करने के लिहाज से कराया गया। पहली बार ट्रैक्टर चलाकर महिलाएं काफी खुश हुईं। उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ था। बताया कि पहले भरोसा ही नहीं था कि हम ट्रैक्टर भी चला सकते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर अब जुताई-बुवाई कर सकते हैं।
महिलाओं को चार दिवारी से निकालने में कामयाब
डीएसपी संतोष पटेल ने X पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि हरेक घर में ट्रैक्टर होने के बावजूद किसी ने कभी सोचा नहीं होगा, महिलाएं इस तरह से सशक्त होकर सामने आएंगी। महिला दिवस पर घूंघट व चार दिवारी से बाहर निकालने में हमारी पुलिस कामयाब हुई। महिलाओं ने ट्रैक्टर चलाकर साबित कर दिया कि वह कुछ भी कर सकती हैं।
ग्वालियर एसपी ने बढ़ाया मनोबल
ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल भी कॉम्पटीशन के दौरान मौजूद रहे। महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, महिलाएं जब चांद तक जा सकती हैं, प्लेन उड़ा सकती हैं तो ट्रैक्टर क्यों नहीं। इससे खेती किसानी का काम आसान होगा। परिवार में खुशहाली आएगी। उन्होंने बिलौजी थाना प्रभारी अनु बेनीवाल और डीएसपी को संतोष पटेल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।