MP Jungle Safari Become Expensive: देश के दिल मध्यप्रदेश में जंगल की सैर करने वालों के लिए बड़ा अपडेट है। वन्य जीवों का दीदार करना अब महंगा पड़ेगा। 'मोहन सरकार' ने वन विहार, इंदौर के रालामंडल अभयारण्य और मैहर मुकुंदपुर की व्हाइट टाइगर सफारी में एंट्री की शुल्क बढ़ा दी है। गुरुवार (7 नवंबर) से बढ़ी हुई नई फीस लागू कर दी गई है। वन्य प्रेमियों को 25 से 2200 रुपए तक खर्च करने के बाद ही एंट्री मिलेगी। पहली बार 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए सफारी की फीस 150 रुपए रखी गई है। खास यह है कि ऑटोरिक्शा चालक के लिए एंट्री फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
तीन साल में बढ़ेगी 10 फीसदी शुल्क
बता दें कि मध्यप्रदेश वन विभाग ने एंट्री फीस बढ़ाने का प्रस्ताव वर्ष 2022 में सरकार को भेजा था। प्रस्ताव को 1 अक्टूबर से लागू होना था, लेकिन किसी कारण लागू नहीं हो पाया। गुरुवार (7 नवंबर) से इसे लागू किया गया है। अब हर तीन साल में वन्यजीवों के दीदार करने वाली शुल्क में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। विदेशियों से दोगुना शुल्क लगेगा।
सफारी में घूमने पर अब 300 की जगह लगेंगे 1000
5 साल से कम उम्र के बच्चे फ्री में घूमेंगे
अभी तक पैदल घूमने वाले पर्यटकों को एंट्री फीस 20 रुपए देना पड़ती थी। नई दरों के तहत पैदल पर्यटक को 25 रुपए फीस देना होगी। पैदल वन विहार घूमने वाले पर्यटक को अब 20 फीसदी ज्यादा एंट्री फीस चुकाना होगी। ऐसे ही सफारी और गोल्फ कार्ट से घूमने से पहले पर्यटकों को अलग से एंट्री फीस चुकाना होगी। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फीस नहीं रहेगी।
रात में भी घूम सकेंगे जंगल
शुल्क वृद्धि के बीच वन्यजीव प्राणियों के लिए एक राहतभरी खबर भी है। यहां इन पार्कों में अब नाइट सफारी भी शुरू की गई है। यानी शाम 6 बजे के बाद भी पर्यटक यहां का लुत्फ उठा सकेंगे।