भोपाल (आनंद सक्सेना): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को मध्य विधानसभा के शाहपुरा मंडल स्थित गुलमोहर जी 3 शिवाय काम्पलेक्स के पास संगठन पर्व के तहत महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ने जो सदस्यता अभियान में सहयोग किया है, उसके चलते प्रदेश में सदस्यता का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच चुका है और 57 लाख अभी तक मिस्डल कॉल आ चुके हैं।
वीडी शर्मा ने कहा कि 21 और 22 सितंबर को प्रदेश भर में युवाओं के लिए सदस्यता अभियान चलेगा और 25 सितंबर तक मध्यप्रदेश इतिहास बनाकर डेढ़ करोड़ के टारगेट से आगे निकल जाएगा। कार्यक्रम को प्रदेश शासन के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और पार्टी की उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन ने भी संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें: मध्याह्न भोजन की खुली पोल: पीएमश्री स्कूल में बच्चों के साथ खाने बैठे ऊर्जा मंत्री, सब्जी में ढूंढते रह गए आलू, देखें वीडियो
महिलाओं को मिल रहा सम्मान
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद महिलाओं का सम्मान बढ़ता जा रहा है। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व संसद और विधानसभा में 33 प्रतिशत रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान की रजिस्ट्री महिला के नाम पर होती है और उज्जवला योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के कारण महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो यहां लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना का लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं को मिल रहा है। कुछ साल पहले देश प्रदेश में बेटियों को अभिशाप माना जाता थाए लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के कारण बेटियों को अभिशाप नहीं वरदान माना जाता है।