MP में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति: विजय यादव को मिली CIC की जिम्मेदारी, राज्यपाल मंगू भाई ने दिलाई शपथ

MP Chief Information Commissioner: मध्यप्रदेश में 5 माह के इंतजार के बार आखिरकार हो मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति हो गई। पूर्व स्पेशल DG विजय यादव को MP के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को भोपाल के राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने विजय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विजय के साथ सूचना आयुक्त उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और ओमकार नाथ जज) ने भी शपथ ली। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सूचना आयुक्तों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों को आज राजभवन के सांदीपनि सभागार में शपथ दिलाई। pic.twitter.com/cfCHGYyyMB
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) September 17, 2024
प्रदेश में 10 सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत
बता दें प्रदेश में 10 सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत है। इसमें से अभी सात पद खाली है। हालांकि यह पद कभी पूरे नहीं भरे गए। प्रदेश में मार्च 2024 से सूचना आयुक्त के पद खाली था। जिसके चलते सूचना के अधिकार के तहत जानकारी न देने के बाद याचिका लंबित है। मंगलवार को तीन सूचना आयुक्तों ने शपथ ली है।
ये भी पढें- अस्पतालों में मिलेंगी सस्ती दवाएं: MP के सभी जिलों में एक साथ खुले जन औषधि केंद्र, PM मोदी ने किया शुभारंभ
तीन सूचना आयुक्त का चयन
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के खाली पदों को भरने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी। इसके बाद 10 सितंबर को सीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के लिए आए आवेदनों पर चर्चा की और मुख्य सूचना आयुक्त और तीन सूचना आयुक्त का चयन किया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS