विजयपुर उप चुनाव: श्योपुर विधायक बाबू जंडेल बोले-कांग्रेस हारी तो मुंह कालाकर रैली निकालूंगा

Sheopur MLA Babu Jandel
X
विजयपुर उपचुनाव: श्योपुर विधायक बाबू जंडेल बोले-कांग्रेस हारी तो मैं मुहं कालाकर रैली निकालूंगा।
मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव है। करहल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने कहा, कांग्रेस हारी तो मैं अपना मुंह कालाकर रैली निकालूंगा।

Vijaypur by-election: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बड़ा संकल्प लिया है। कहा, विजयपुर में यदि कांग्रेस हारी तो मैं अपना मुंह कालाकर रैली निकालूंगा। बाबू जंडेल श्योपुर से विधायक हैं। विजयपुर के करहल गांव में जनसभा को संबोधित करते उन्होंने यह बात कही है। इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी मंच पर मौजूद थे।

दरअसल, मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने हैं। 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। किसी पार्टी ने अभी प्रत्याशी तय नहीं किए, लेकिन चुनावी सभाएं शुरू कर दी गई हैं।

कांग्रेस की जीत का दावा
विजयपुर के करहल में गत दिनों कांग्रेस का कार्यक्रम सम्मेलन था। इसमें पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे। श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया। कहा, यदि कांग्रेस नहीं जीती तो मैं अपना मुंह काला करके रैली निकालूंगा।

फूल सिंह बरैया ने भी किया था दावा
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक फूल सिंह बरैया ने पार्टी की जीत का दावा करते हुए मुंह काला करने का बयान दिया था। उन्होंने दावा किया था कि भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी, लेकिन रिजल्ट इसके विपरीत आए। भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली। जिसके बाद उन्होंने मुंह काला कर राजभवन तक रैली निकाली थी।

यह भी पढ़ें: शिवपुरी में बवाल: जंगल से कब्जा हटाने पर झड़प, वनकर्मियों ने लाठियां भांजी तो आदिवासियों ने किया पथराव

रामनिवास रावत के इस्तीफे से खाली हुई सीट
मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग है। श्योपुर जिले की विजयपुर सीट वन मंत्री रामनिवास रावत के इस्तीफे से खाली हुई है। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन कर ली थी। भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उनका नाम लगभग फाइनल है। कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार तलाश रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story