मेरा मंत्री पद..: MP के मंत्री रावत का छलका दर्द, मीडिया से बताई विजयपुर उपचुनाव में हार की वजह 

Ramniwas Rawat
X
मेरा मंत्री पद..: MP के मंत्री रावत का छलका दर्द, मीडिया से बताई विजयपुर उपचुनाव में हार की वजह 
Vijaypur by-election : मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट से उपचुनाव हारने के बाद वनमंत्री रामनिवास रावत सोमवार (25 नवंबर) को पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। कहा, कुछ लोग मेरा मंत्री पद बर्दाश्त नहीं हुआ। मेरे भाजपा ज्वाइन करने से परेशान थे।

Vijaypur by-election : मध्य प्रदेश के वनमंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर उपचुनाव में अपनी दर्द बयां किया है। सोमवार को मीडिया को बताया कि भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को मेरे खिलाफ भड़काया गया है। मेरे भाजपा ज्वाइन करने से कुछ लोगों को लग रहा है कि उनका सब खत्म हो जाएगा।

वियजपुर रामनिवास रावत का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है। वह यहां से छह बार विधायक रहे। 2023 में भी भाजपा के सीताराम आदिवासी को हराकर विधायक निर्वाचित हुए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पाला बदलकर भाजपा ज्वाइन कर ली।

मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार वोटों से हराया
पार्टी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बना दिया, लेकिन कानूनी कार्रवाई से बचने शपथ से पहले विधायकी से इस्तीफा दे दिया और उपचुनाव में भजापा के सिम्बल पर चुनाव लड़े, लेकिन कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार वोटों से चुनाव हरा दिया। अब उन्हें मंत्री पद भी छोड़ना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं मुकेश मल्होत्रा, जिन्होंने वनमंत्री रामनिवास रावत से छीनी वियजपुर की सीट

रामनिवास रावत बोले-

  • रामनिवास रावत ने कहा, पार्टी के कुछ लोग मेरा मंत्री पद पर्दाश्त नहीं कर पाए। मुझे हराने के लिए उन्होंने हर संभव संभव कोशिश की है। पूरे चुनाव में जनता को भ्रमित करते रहे। मूल कार्यकर्ताओं को कहा गया कि यह जीतकर आ जाएगा तो तुम्हारी कौन सुनेगा?
  • रामनिवास रावत ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया। कहा, विजयपुर की जनता का मुझे हमेशा स्नेह मिला है। इस बार भी 93 हजार लोगों ने वोट दिया है, लेकिन कुछ लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे।
  • रामनिवास रावत ने कहा, विजयपुर के विकास के संकल्पित भाव से काम करता रहूंगा। मेरे मन में किसी के प्रति द्वेष भावना नहीं है। पूर्ण रूप से मैं भाजपाई हो चुका हूं। भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांतों पर चलता रहूंगा।

कांग्रेस ने ली चुटकी
कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने रावत के आरोपों पर चुटकी ली है। कहा, बीजेपी में सिर फुटव्ववल के हालात हैं। मध्यप्रदेश भाजपा गुटों में बंट चुकी है। रावत सरकार की नाकामी से चुनाव हारे हैं। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि रावत के बढ़ते कद से किसी आपत्ति थी। उनका इशारा सिंधिया या प्रदेश अध्यक्ष किसके लिए था?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story