विवाह मुहूर्त 2024: मध्यप्रदेश सहित देशभर में धनतेरस और दिवाली की धूम है। बाजार सजधज कर तैयार हैं। खरीदारी को लोग उमड़ रहे हैं। दिवाली के बाद यानी 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। इस साल नवंबर और दिसंबर में कुल 18 शुभ विवाह मुहूर्त रहेंगे। आइए जानते हैं विवाह के लिए कौन-कौन सी तिथियां शुभ हैं।
12 नवंबर को जागेंगे देव
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी थी। इस दिन से अगले चार माह के लिए भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले गए थे। जिसके कारण मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ जाग जाएंगे। इसी दिन से शादी-ब्याह का सिलसिला शुरू होता है।
16 दिसंबर से फिर लगेगा एक माह का विराम
नवंबर और दिसंबर के पहले पखवाड़े में लग्न मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद 16 दिसंबर से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी। खरमास 15 जनवरी 2025 मकर संक्रांति तक रहेगा। 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त होगा और फिर से लग्न मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी।
विवाह मुहूर्त:
हिंदु पंचांग के अनुसार, नवंबर में शादी की काफी तिथियां बन रही हैं। नवंबर में विवाह के लिए 11 शुभ दिन हैं। नवंबर में 12, 16, 17, 18, 22 , 23, 24, 25, 28 और 29 नवंबर को शादी के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त है। दिसंबर में 2 से 5, 9, 10, 11, 13, 14, और 15 को शुभ मुहूर्त हैं।