MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। 10 दिन से शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, दो दिन से राहत है। 23 दिसंबर से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
ग्वालियर, चंबल और सागर घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले 4-5 दिन जैसे घना कोहरा रहेगा। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा। दिन में तेज धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग ने गुरुवार को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी
मंगलवार-बुधवार की रात ठंड से मामूली राहत रही। इस दौरान करीब 2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, पचमढ़ी, मंडला, उमरिया और नौगांव सहित कुछ शहरों में इस दौरान भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल में मिनिमम ट्रेम्प्रेचर 6.2 डिग्री और इंदौर में 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति समाप्त हो गई है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ, बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का अटैक, 7°C पहुंचा न्यूनतम तापमान, शीतलहर से ठिठुर रहा हरियाणा
भोपाल में 58 साल का रिकॉर्ड टूटा
दिसंबर में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी है। भोपाल में 58 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शीतलहर और कोल्ड डे के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव और वन विहार में जानवरों के लिए हीटर लगवाने पड़े। ठंड की यह स्थिति अमूनन दिसंबर लास्ट और जनवरी में बनती थी।