MP Weather Update: मध्यप्रदेश में हीट वेव और तेज गर्मी के बीच छिटपुट बारिश का दौर भी जारी है। कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। गुरुवार को भोपाल में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को 12 बजे तक ही संचालित करने के आदेश दिए हैं। यह नियम प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होंगे।
12 बजे के बाद नहीं होगा अध्यापन कार्य
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश गर्मी में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिया है। कलेक्टर ने भी 9 अप्रैल 2025 को इसके लिए निर्देश जारी किए थे। जिसमें सभी स्कूल संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि कक्षा 8वीं तक की किसी स्कूल में दोपहर 12 बजे के बाद अध्यापन कार्य नहीं होगा।
यहां भी 12 बजे तक लगेंगे स्कूल
भोपाल के अलावा शिवपुरी, रतलाम, उज्जैन, नीमच सहित अन्य जिलों में भी दोपहर 12 बजे तक स्कूल संचालन के आदेश दिए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इसलिए कुछ जगह बारिश और ओले गिर रहे हैं। अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।
धार-रतलाम में सर्वाधिक तामपान
मध्य प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक गर्मी धार और रतलाम जिले में रही। धार में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री और रतलाम में 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इंदौर प्राणी संग्रहालय में जबरदस्त तपिश के चलते दो दर्जन से ज्यादा मोरों की मौत की खबर सामने आई है। हालांकि, चिड़ियाघर प्रबंधन ने 2 मोरों के मौत की पुष्टि की है।
कहां कितना तापमान
- भोपाल में 41.3 डिग्री
- इंदौर में 40.3 डिग्री
- ग्वालियर में 39.6 डिग्री
- उज्जैन में 41 डिग्री
- जबलपुर में 40.6 डिग्री
- खंडवा में 42.1 डिग्री
- गुना-नर्मदापुरम 42 डिग्री
- टीकमगढ़-दमोह में 41.8 डिग्री
- सागर में 41.5 डिग्री
- खरगोन-नौगांव में 41 डिग्री
- मंडला में 40.8 डिग्री
- सिवनी-शिवपुरी 40 डिग्री
सागर-मुरैना में ओलावृष्टि
इंदौर, भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में जहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं शिवपुरी में गुरुवार शाम को बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बूंदाबांदी हुई। सागर और मुरैना जिले में तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।