Weather Update:  इंदौर-भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट, बरगी, बाणगंगा और ओंकारेश्वर समेत 200  डैम फुल 

MP Weather Update
X
MP Weather Update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक 43.6 इंच बारिश हुई है। जो सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा है। रविवार (29 सितंबर) को इंदौर-भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानूसन अब कमजोर पड़ने लगा है। रविवार (29 सितंबर) को इंदौर, भोपाल समेत लगभग पूरे प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मानसून ट्रफ, निम्न दाब क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी कमजोर पड़ने से अब तेज बरसात होने की उम्मीद नहीं दिखती। मौसम विभाग ने 30 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक 43.6 इंच बारिश हुई है। जो कि सामान्य से बारिश 17 फीसदी ज्यादा है। मंडला में सर्वाधिक 60.5 इंच पानी गिरा है। जबकि, सिवनी जिला 56 इंच से ज्यादा बारिश के साथ दूसरे पायदान पर है। श्योपुर, सीधी, डिंडौरी समेत 33 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: आज बादल रहेंगे लेकिन बारिश नहीं...कल से बढ़ने वाला है पारा, जानें राजधानी में प्रदूषण का हाल

MP में आज इन जिलों में बारिश

  • मध्य प्रदेश में रविवार को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार जिलों में बाढ़ का खतरा है। रतलाम, अलीराजपुर, उज्जैन, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, धार, शाजापुर, अशोकनगर, आगर मालवा, गुना, दतिया, शिवपुरी, सागर, सतना, रीवा, मऊगंज, पन्ना, निवाड़ी, मैहर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
  • भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, बालाघाट, बुरहानपुर, रायसेन, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, सीहोर, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, सिवनी, भिंड, मुरैना, कटनी, डिंडोरी, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह अनूपपुर और उमरिया जिले में भी पानी गिर सकता है। सोमवार से मानसूनी गतिविधियों में कमी आएगी।

यह भी पढ़ें: Shivpuri News: कोलारस में सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा बच्चा, बचाने उतरे 2 साथी भी डूुबे, तीनों की मौत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story