MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। रात का तापमान लगातार गिर रहा है। जबकि, दिन में तेज धूप होती है। सर्द-गर्म से लोग बीमार हो रहे हैं। सोमवार की रात एमपी के 10 शहरों में तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 10 डिग्री सेल्सियस और भोपाल में 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अगले सप्ताह ठंड का असर बढ़ रहा है।
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि मप्र में अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही बनारहेगा। हवाएं चल रही हैं, लेकिन उत्तर भारत में बर्फबारी न होने के कारण तापमान में उतनी गिरावट नहीं हुई।
पचमढ़ी में 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान
मध्य प्रदेश में सोमवार को सर्वाधिक तापमान निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, सबसे कम 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान पचमढ़ी में रिकार्ड किया गया। सागर, ग्वालियर, शहडोल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। जबकि, भोपाल मंडला सहित कुछ जिलों में ट्रेम्प्रेचर कम हुआ है।
10 जिलों में पारा 15 डिग्री तक
भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बैतूल, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, रायसेन, राजगढ़ सहित 10 जिलों में तापमान सोमवार को 13 से 15 डिग्री के बीच रहा। यहां धुंध का असर भी देखने को मिला। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर रीवा, सागर, खजुराहो और नौगांव में विजिबिलिटी 1500 मीटर तक रही। जबकि एमपी में सबसे कम दृश्यता नर्मदापुरम में 1000 मीटर रही।
MP में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे
मध्य प्रदेश में सोमवार को रात का सर्वाधिक 19.9 डिग्री तापमान सागर में रिकॉर्ड किया गया। नरसिंहपुर में यह 19.4 डिग्री रहा। सतना, खजुराहो, दमोह, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन और रतलाम में रात का पारा 17 से 18 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : मिथुन और मकर राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी; कैसा रहेगा मेष से मीन वालों के लिए दिन? जानें आज का राशिफल
आज लो प्रेशर एरिया बनेगा
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। मंगलवार तक यह लो प्रेशर एरिया में बदलेगा। इसके चलते भोपाल सहित एमपी के कुछ जिलों में तापमान बढ़ा है, लेकिन एक-दो दिन में स्थितियां बदल जाएंगी। इसका सर्वाधिक असर तमिलनाडु के आसपास देखने को मिलेगा।