MP Weather Update Today :  मध्यप्रदेश में इस वर्ष मौसम बेहरबान है। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 38 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। श्योपुर जिले में औसत से दोगुनी यानी 98 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है। वहीं मंडला और सिवनी जिले में 55 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार से एमपी में फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। हालांकि, रविवार को तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। 

रविवार को MP का मौसम 

  • मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार, 22 सितंबर को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और देवास समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की उम्मीद कम है। 
  • इसी प्रकार भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगर मालवा, रतलाम, उज्जैन, नीमच मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर पन्ना सतना, रीवा और मऊगंज जिले में धूप खिली रहेगी।