MP Weather Update Today : मध्यप्रदेश में मंगलवार से तेज बारिश का एक और दौर शुरू होगा, जो अगले 3 दिन तक चलेगा। इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कुछ जिलों में सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, ग्वालियर सहित 23 जिलों में तेज धूप खिली रहेगी। सोमवार को रात और दिन बराबर रहेंगे। यानी दोनों की 12-12 घंटे होगी।
मानसून सीजन वैसे तो जून से सितंबर के बीच माना जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश में कुछ वर्षों से मानसून की विदाई अक्टूबर में होने लगी है। इस वर्ष भी यही अनुमान है कि मानसून अक्टूबर में विदा होगा।
श्योपुर में दोगुनी, मंडला में 57.2 इंच बारिश
मध्य प्रदेश के 33 से ज्यादा जिले हैं, जहां औसत से ज्यादा बारिश हुई है। बारिश के मामले में जबलपुर का मंडला जिला अव्वल है। यहां पूरे सीजन में 57.2 इंच पानी गिरा है। जबकि, सिवनी जिले में 54.2 इंच, श्योपुर जिले में 51.9 इंच, निवाड़ी, भोपाल और सागर जिले में 50 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। श्योपुर में औसत से दोगुनी बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश वाले जिलों में राजगढ़, सीधी, रायसेन, डिंडौरी और छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: MP Mausam: फिर बदलेगा मौसम, भोपाल सहित कुछ जिलों में हल्की बौछारों की उम्मीद
भोपाल में खिली धूप, सबसे गर्म रहा खजुराहो
रविवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिला में तेज धूप खिली रही। खजुराहो का तापमान सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह उज्जैन में 35.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.2 डिग्री और गुना में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। धार रतलाम और नर्मदापुरम जिले में हल्की बरसात भी हुई।
यह भी पढ़ें: Rohini Vrat September 2024: आज रखा जा रहा है रोहिणी व्रत, नोट करें व्रत तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि और लाभ
सोमवार को बराबर होंगे दिन रात
सूर्य साल में दो बार बार विषुवत लम्बवत (इक्विटोरियल परपेंडिकुलर) रहता है। जिसे शरद सम्पात कहते हैं। 23 सितंबर को भी यह स्थिति बन रही है। जिस कारण रात और दिन दोनों बराबर अवधि (12-12 घंटे) के होंगे। उज्जैन स्थित शासकीय वैधशाला में सोमवार की इस घटना को शंकु यंत्र और नाड़ी वलय यंत्र की मदद से प्रत्यक्ष तौर पर देखा जा सकेगा।