MP Weather Update Today: मानसून कमजोर पड़ा, अगले 4 दिन तेज बारिश से राहत, ज्यादातर जिलों में धूप खिली

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। 22 सितंबर तक एमपी में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। गुरुवार को भी ज्यादातर जिलों में धूप खिली हुई है। लोकल सिस्टम बनने से कुछ जगह पानी गिर सकता है।
बुधवार को पूर्वी और उत्तरी मप्र के कुछ जिलों तेज बारिश हुई है। ग्वालियर में तेज बारिश से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। भिंड मुरैना और टीकमगढ़ में भी तेज पानी गिरा है।
तिघरा जलाशय के सभी 7 गेट चार फीट तक खोले गए।#JansamparkMP #Gwalior @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @JansamparkMP @minmpwrd @GwaliorComm @dmgwalior @jdjsgwalior pic.twitter.com/LPHVjagSo4
— PRO JS Gwalior (@PROJSGwalior) September 18, 2024
सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक 41.7 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जो कि सामान्य बारिश से 12 फीसदी ज्यादा है। मंडला, सिवनी, श्योपुर, भोपाल, सागर और निवाड़ी जैसे कुछ जिलों में बारिश का आंकड़ा 50 इंच या उससे अधिक पहुंच गया। रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। ज्यादातर जिलों में सामान्य से भी कम पानी गिरा है।
यह भी पढ़ें: रतलाम में जल सत्याग्रह: कुड़ेल नदी के पानी में 12 घंटे बैठे रहे दर्जनों किसान, पुल निर्माण की मांग
रीवा में 4.1 इंच पानी गिरा
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई है। रीवा में सबसे ज्यादा 4.1 इंच पानी गिरा। ग्वालियर में 3.7 इंच, सीधी में 2.9 इंच, छतरपुर में 3.2 इंच और सतना में 2.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, रायसेन, दमोह, बैतूल, भिंड, उमरिया, टीकमगढ़ और मंडला जिलों में भी हल्की बारिश हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS