MP weather update : मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं के चलते सर्दी तेजी से बढ़ रही है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, और ग्वालियर-उज्जैन समेत 28 शहरों में तापमान सामान्य से कम रहा। गुरुवार सुबह ग्वालियर में कोहरे की हल्की धुंध छाई रही। भोपाल में भी अलसुबह हल्का कोहरा रहा। हालांकि, 7 बजे के बाद यहां धूप निकल आई। 

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, मुरैना, दतिया, छतरपुर, सतना, पन्ना और रीवा में हल्का कोहरा रहा। भोपाल में विजिबिलिटी 1 से 2 किलोमीटर के आसपास रही। भोपाल में पिछले 5 दिन से ऐसा ही मौसम है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में मंगलवार-बुधवार रात तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।

भोपाल में गत वर्ष से ज्यादा ठंड 
राजधानी भोपाल में पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा ठंड पड़ रही है। गत वर्ष यहां नवंबर महीने में रात का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री तक रहा। लेकिन मंगलवार-बुधवार रात न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज रिकार्ड किया गया। पिछले 10 साल 7वीं बार इतना तापमान गिरा।  

मध्य प्रदेश के सतना में धुंध के बीच वाहनों की कतार।

MP कहां कितना तापमान 

  • मध्य प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा है। मंगलवार-बुधवार की रात यहां का पारा 7.8 डिग्री और बुधवार को दिन में 22.4 डिग्री रहा। इसी तरह बालाघाट में दिन का तापमान 24 डिग्री, रायसेन में 25, बैतूल में 26.5 और सिवनी में 26.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 
  • भोपाल में दिन का तापमान 27.1 डिग्री, ग्वालियर में 26.4 डिग्री, इंदौर में 27.8, उज्जैन में 27.7 और जबलपुर में दिन का टेम्प्रेचर 27.6 डिग्री दर्ज किया गया।
  • शिवपुरी, शाजापुर और राजगढ़ जिले में मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सिसय रिकॉर्ड किया गया। 
  • रीवा, सतना, सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, गुना, नौगांव, रायसेन, टीकमगढ़, खंडवा, खरगोन, खजुराहो, बैतूल, उमरिया, दमोह, सिवनी, धार और नरसिंहपुर में पारा 15 डिग्री के नीचे रहा। 
  • भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, इंदौर में 14.6, ग्वालियर में 11.3, उज्जैन में 12.6 और जबलपुर में मिनिमम टेम्प्रेचर 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। 

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में हुआ थोड़ा सुधार, 381 पहुंचा एक्यूआई, 10 इलाकों में अभी भी 400 के पार

MP में इसलिए बढ़ रही ठंड 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी शुरू हो गई है। जबकि, उत्तर-पश्चिम भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। जिनका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में यहां तापमान और गिर सकता है।