Indian Railways: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। अगले 8 महीने तक 73 मुहूर्त हैं। नवंबर में 11 और दिसंबर में 5 दिन शहनाई बजेगी।इंडियन रेलवे ने शादी के सीजन में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। रतलाम रेलवे मंडल से होकर गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं किन ट्रेनों में extra कोच लगेंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्सप्रेस
- इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस
- इंदौर कोच्चीवेली एक्सप्रेस
- इंदौर दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस
- डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस
- डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस
- डॉ अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस
- गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस
- सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- उधना बनारस एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
- इंदौर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस
- डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस जयपुर एक्सप्रेस
- इंदौर दौंड एक्सप्रेस
- इंदौर असरवा एक्सप्रेस
- अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- एकता नगर निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस हिसार एक्सप्रेस
- बान्द्रा टर्मिनस रामनगर एक्सप्रेस
- अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस
- अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस
- इंदौर वेरावल एक्सप्रेस
- इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस
स्लीपर और थर्ड AC कोच लगेंगे
रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी और थर्ड AC अतिरिक्त कोच लगेंगे। ताकि शादियों में जाने वाले यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जाए।
किस महीने की कितनी तारीख को शादी का मुहूर्त
- नवंबर 2024: 12, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 को शहनाई बजने के मुहूर्त हैं।
- दिसंबर 2024: 4, 5, 9, 10 और 14 को मुहूर्त हैं।
- जनवरी 2025: 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 को मुहूर्त हैं।
- फरवरी 2025: 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख मुहूर्त है।
- मार्च 2025: 1, 2, 26 और 7 को मुहूर्त हैं।
- अप्रैल 2025: 14,16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 को मुहूर्त हैं।
- मई 2025: 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 27 और 28 को मुहूर्त हैं।
- जून 2024: 2, 4, 5, 7 और 8 को मुहूर्त हैं।