Logo
West Central Railway​​​​​​​: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल के बीच मालखेडी-महादेव खेडी के पास रेललाइन दोहरीकरण के चलते 16 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जून और जुलाई के बीच यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है।

West Central Railway: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल मंडल में रेललाइन दोहरीकरण के चलते 16 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जिससे कुछ दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दोहरीकरण का कार्य मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनों के बीच जारी है। जिसे लेकर भोपाल बिलासपुर सहित कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। 

यह ट्रेनें निरस्त 

ट्रेन संख्या  ट्रेन  निरस्त रहेगी 
09343  अंबेडकर नगर-पटना जं. एक्सप्रेस 20 व 27 जून
09344 पटना जं.-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 व 28 जून 
22911  इंदौर जं.-हावड़ा जं. एक्सप्रेस  27 व 29 जून,
2, 4, 6 व 9 जुलाई 
22912  हावड़ा जं.-इंदौर जं. एक्सप्रेस 29 जून,
1, 4, 6, 8, 11 जुलाई
13025  हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस  24 जून, 1, 8 जुलाई 
13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस  26 जून, 3, 10 जुलाई 
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस  14 जून से 9 जुलाई तक
 18235  भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस  16 जून से 11 जुलाई तक 
11271  इटारसी-बिलासपुर एक्सप्रेस  16 जून से 10 जुलाई तक
11272 बिलासपुर-इटारसी एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई तक
11703 रीवा-अंबेडकर नगर एक्स  18, 20, 23, 25, 27, 30 जून दो, चार, सात, नौ जुलाई 
11704 अंबेडकर नगर-रीवा एक्स  19, 21, 24, 26, 28 जून, एक, तीन, पांच, आठ, 10 जुलाई
22161 भोपाल-दमोह एक्सप्रेस  25 जून से 10 जुलाई तक 
22162 दमोह-भोपाल एक्सप्रेस 26 जून से 11 जुलाई तक
22169  रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस  3 जुलाई, 10 जुलाई 
22170  सांतरागाछी -रानी कमलापति एक्सप्रेस 4 जुलाई, 11 जुलाई 


 

5379487