कौन है बैतूल का बंटी वाडीवा?: KBC में कैसे हुआ चयन, अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कब बैठेगा

Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी के फेमस कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में बैतूल के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी बंटी वाडीवा का चयन हुआ है। केबीसी की रिसर्च टीम ने असाड़ी गांव पहुंचकर युवक की प्रोफाइल शूट की है। 5 अगस्त को बंटी को मुंबई बुलाया गया है। मुंबई में अन्य प्रतिभागियों के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलेगा। चयनित होते ही अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर बंटी करोड़पति बनने के लिए सवालों के जवाब देंगे। बंटी वाडीवा कौन है? कैसे कौन बनेगा करोड़पति में चयन हुआ? जानें सबकुछ।
जानें कौन है बंटी वाडीवा
आदिवासी गांव असाढ़ी निवासी 27 साल के बंटी वाडीवा का परिवार मजदूरी कर गुजर बसर करता है। बंटी अपने पिता गुलबू वाडिवा और मां के साथ भिल्वा बर्रा में छोटे से मकान में रहता है। पिता के पास 2 एकड़ जमीन है। इसी से गुजारा चलता है। बंटी BCA का छात्र रहा है। पिछले 9 साल से KBC में जाने का प्रयास कर रहा था। बंटी बेहद लगनशील युवक है। फोन पर ही प्रश्न हल करता था। गांव में रहकर बंटी आदिवासी आश्रम के प्राइमरी के छात्रों को पढ़ाता है।
बंटी ने फोन ए फ्रेंड के लिए जुगल को चुना
बंटी और उनके पिताजी गुलबू छोटे का सोनी चैनल में नागपुर से मुंबई का हवाई जहाज से टिकट कराया है। बंटी ने फोन ए फ्रेंड के लिए असाड़ी के ही युवक जुगल किशोर बाघमारे का नाम दिया है। जुगल किशोर MPPSC की तैयारी कर रहे हैं। बंटी के चयन पर पिता गुलबू खुश हैं। पिता का कहना है कि बेटा अब कौन बनेगा करोड़पति में चयनित होकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठेगा।
ऐसे केसीबी में हुआ चयन
केबीसी में जाने लिए बंटी लगातार फोन पर प्रश्न हल करता था। सबसे पहले सवाल हल करने पर इस बार बंटी का चयन हुआ है। मुंबई में बंटी अन्य प्रतिभागियों के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलेगा। चयनित होने पर बंटी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल सकेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS