Who is the owner of harda pataka factory: मध्यप्रदेश के हरदा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद 11 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री मालिक नियमों को ताक पर रखकर पटाखा बनवा रहा था। धमाके के वक्त फैक्ट्री में परमिट से ज्यादा बारूद रखा था। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रख जा रहा था। मजदूरों के घर पर भी बम और दूसरे पटाखे बनवाए जा रहे थे। विस्फोट के बाद फैक्ट्री के तीनों मालिक फरार हो गए, हालांकि रात करीब साढे नौ बजे तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन है हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक?
हरदा की जिस पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार काे विस्फोट हुए उसे राजेश अग्रवाल राजू, सोमेश अग्रवाल सोमू और प्रदीप अग्रवाल मिलकर चला रहे थे। इनमें से राजेश अग्रवाल पहले भी जेल जा चुका है। पिछले 25 सालों से यह फैक्ट्री चल रही थी। पहले भी फैक्ट्री की ओर से नियमों का पालन नहीं करने की बात सामने आई थी। फैक्ट्री में हो रही गड़बड़ियों को देखते हुए एसपी ने एक बार इस फैक्ट्री का लाइसेंस कैंसल करने की भी सिफारिश की थी।
फैक्ट्री के बाहर ही बनवाया था गोदाम
आम तौर पर पटाखा फैक्ट्रियों को लाइसेंस लेने के साथ ही कई सुरक्षा नियमों का पालन करना होता है। नियम के मुताबिक किसी भी पटाखा निर्माण इकाई में सिर्फ पटाखा तैयार करने का काम हो सकता है। फैक्ट्री यूनिट में तैयार हो चुके पटाखों को स्टोर नहीं किया जा सकता। गोदाम फैक्ट्री से कितनी दूरी पर होगा यह स्थानीय प्रशासन तय करता है। हरदा में मालिकों ने फैक्ट्री के बाहर ही मेन रोड पर गोदाम बनवा रखा था। यही वजह रही है कि आग फैक्ट्री से गोदाम में रखे गए पटाखों तक पहुंच गई और धमाके पर धमाके होने लगे।
#WATCH | On Harda Firecrackers factory fire, Madhya Pradesh Deputy CM Rajendra Shukla says"It is a sad and unfortunate incident. Following the probe in the incident, the guilty will not be spared." pic.twitter.com/bKp8dw9EAP
— ANI (@ANI) February 6, 2024
दोषियों को सजा मिलेगी: डिप्टी सीएम
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने विस्फोट के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है। शासन की ओर से घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।