Director General of Police: मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव के बाद नया पुलिस महानिदेश (डीजीपी) मिलने वाला है। शासन स्तर से चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मोहन सरकार ने 9 सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम UPSC को भेजे हैं। इनमें मोस्ट सीनियर IPS कैलाश मकवाना, अजय शर्मा और अरविंद कुमार की संभावना ज्यादा है। हालांकि, चयन प्रक्रिया के कई मानक हैं।

मध्य प्रदेश के वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 40 दिन बाद रिटायर हो जाएंगे। उनकी जगह पुलिस महकमे का मुखिया कौन होगा, इसे लेकर शासन स्तर पर प्रयास जारी हैं। सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को उन 9 आईपीएस  अफसरों के नाम भेजे हैं, जो 30 साल से ज्यादा सेवा कर चुके हैं। 

डीजीपी पद के लिए यह नाम भेजे 

IPS अधिकारी  वर्तमान जिम्मेदारी 
अरविंद कुमार DG होमगार्ड
जीपी सिंह डीजी जेल
अजय शर्मा DG EOW
कैलाश चंद्र मकवाना अध्यक्ष, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन 
उपेंद्र जैन MD, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन 
वरुण कपूर डीजी स्पेशल, आरएपीटीसी इंदौर
प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव स्पेशल डीजी, महिला सेल
योगेश मुद्गल स्पेशल डीजी
आलोक रंजन स्पेशल डीजी प्रोविजन


जिन आईपीएस अफसरों के नाम भेजे हैं, उनमें DG होमगार्ड अरविंद कुमार,

डीजी जेल जीपी सिंह,  DG EOW अजय शर्मा, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के MD उपेंद्र जैन, स्पेशल डीजी आरएपीटीसी इंदौर वरुण कपूर, स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, स्पेशल डीजी योगेश मुद्गल और स्पेशल डीजी प्रोविजन आलोक रंजन के नाम शामिल हैं।