Logo
Winter holiday in MP School: मध्य प्रदेश में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी तक हैं। इसके बाद 5 जनवरी को संडे है। यानी स्कूल सोमवार 6 जनवरी को खुलेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स और शिक्षकों लगातार 6 दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी।

Winter holiday in MP School: नए साल पर यदि आप भी टूर प्लान कर रहे हैं तो अच्छी खबर है। बच्चों को भी साथ ले जा सकते हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने स्कूलों में 6 दिन का अवकाश घोषित किया है। 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। 

शीतकालीन अवकाश न सिर्फ मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों बल्कि प्राइवेट स्कूलों में लागू होंगे। इस दौरान स्टूडेंट्स और टीचर अपने परिवार के साथ यह छुट्टियां मना सकेंगे।  

यह भी पढ़ें: मस्ती की पाठशाला: बैग-लेस-डे पर फिजिकल एक्टविटी, स्टूडेंट्स को कापी-किताब से मिलेगी मुक्ति

शीतकालीन अवकाश गुरुवार 31 दिसंबर 2024 से और शनिवार 4 जनवरी 2025 तक घोषित किए गए हैं। लेकिन इसके बाद 5 जनवरी को संडे अवकाश है। लिहाजा, स्टूडेंट्स और शिक्षकों लगातार 6 दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी। स्कूलों का संचालन सोमवार 6 जनवरी से शुरू होगा।

नए साल पर करें ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण 
नए साल में पैरेंट्स बच्चों के साथ सांची, खजुराहो, मांडू सहित किसी ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस का विजिट कर सकते हैं। यहां उन्हें ऐतिहासिक धरोहरों और तथ्यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। अयोध्या, चित्रकूट, ओरछा जैसे तीर्थ स्थलों का भ्रमण भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल, क्या है इनकी खासियत, कैसे पहुंचें? एक क्लिक पर जानें

घर पर ही ऐसे यादगार बनाएं नया साल  

  • नए साल पर लंबी छुटि्टयों के बावजूद यदि आप बाहर घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर इसे बच्चों की मदद से यादगार बना सकते हैं। बच्चों की स्किल डेवपलमेंट में भी मदद मिलेगी। 
  • मेमोरी राइटिंग: साल भर की खास यादों को कागज़ पर लिखें और नए साल की पूर्व संध्या पर परिवार के अन्य सदस्यों संग साझा करें। इससे बच्चे उत्साहित होंगे।  
  • नई स्किल सिखाएं: नए साल में बच्चों को उम्र के हिसाब से कुछ नई स्किल सिखाएं। जैसे जरूरतमंदों की मदद करना, में टाई और जूतों के फीते बांधना। गार्डनिंग, खिलौने व्यवस्थित करना व कोट पहनना सहित कोई भी गतिविधि कर सकते हैं। 
  •  फैंसी डिनर पार्टी: नए साल को यादगार बनाने बच्चों संग मनपसंद खाना बनाएं और फिर अच्छे से तैयार होकर शानदार डिनर पार्टी करें। 
  • नया संकल्प: नए साल पर बच्चों को नया संकल्प दिलाएं। जंक फूड छोड़ने, दूध, हरी सब्ज़ियां खाने, डायरी लेखन, झूठ न बोलने सहित कोई भी एक संकल्प दिला सकते हैं। 

 

5379487