शराब न पीने पर गंवार कहा तो महिला दोस्तों के ग्रुप में सबसे ज्यादा पीने लगी, फिर क्या हुआ ऐसा जानकर हो जाएंगे हैरान!

Madhya Pradesh News
X
एक ऐसा समूह है, जिसमें शराबियों के परिजन आपस में जुड़कर अनुभव साझा करते हैं।
भोपाल में दो आश्चर्यचकित कर देने वाले मामले सामने आए। दोस्त ने शराब न पीने पर महिला को गंवार कह दिया। इसके बाद दोस्तों के ग्रुप में महिला सबसे ज्यादा शराब पीने लगी। एम मामले में पति ने पत्नी को पीने की लत लगाई। पति ने छोड़ी दी लेकिन महिला शराबी बन गई।

भोपाल। भोपाल के गांधी भवन में रविवार को एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस (एए) ग्रुप का रजत जयंती समारोह मनाया गया। यह एक ऐसा समूह है जिसमें शराबियों के परिजन आपस में जुड़कर अनुभव साझा करते हैं और अपने प्रिय को शराब की लत से बाहर निकलने में मदद करते हैं। रविवार को समारोह में दो आश्चर्यचकित कर देने वाले मामले सामने आए।

एक महिला ने बताया कि दोस्त ने शराब न पीने पर उसे गंवार कह दिया। यह बात महिला को दिल पर लग गई। इसके बाद दोस्तों के ग्रुप में महिला सबसे ज्यादा शराब पीने लगी। शराब की लत कब बीमारी में बदल गई महिला को इसका पता नहीं चला। शराब न मिले तो महिला बेचैव हो जाती थी। उसे हर दिन शराब चाहिए। परिवार वालों ने किसी तरह AA का पता किया उसके बाद ग्रुप ज्वाइन किया और लत से मुक्त हुई। अब 6 माह से शराब को हाथ नहीं लगाया। ऐसे ही कई पुरुष सोबर्स ने भी अपने अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में भोपाल सहित देश भर से तकरीबन 250 सोबर्स पहुंचे थे।

तब नशे में धुत पत्नी को देख पति ने छोड़ी शराब
इसी तरह अनीता परिवर्तित नाम ने बताया कि उनके पति वेस्टर्न संस्कृति से बहुत प्रभावित थे। पति ने शादी के पत्नी को पहले बीयर, जिन और फिर धीरे धीरे विस्की पीने की आदत लगाई। पत्नी रम भी पीने लगी। पति तो कम शराब पीते थे लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी नशे में धुत रहने लगी। पत्नी आदत को देखते हुए परिवार की खातिर पति ने शराब छोड़ दी। लेकिन महिला शराब नहीं छोड़ पाई। इसके बाद पति ने अपने पति को एए से जोड़ा। धीरे धीरे पत्नी शराब की लत से बाहर आ पाई। एक साल हो गया, पत्नी ने शराब को हाथ नहीं लगाया।

आप को भी शराब की लत लग गई है तो इन नंबर पर करें संपर्क
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एम्स के डॉ. विजेंद्र सिंह, गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. जेपी अग्रवाल, बीएमएचआरसी से डॉ. संयुक्ता घोष सहित अन्य लोग शामिल थे। आयोजकों ने बताया कि रजत जयंती कार्यक्रम में अल-अनॉन समूह से जुड़े सदस्य भी पहुंचे। यह एक ऐसा समूह है जिसमें शराबियों के परिजन आपस में जुड़कर अनुभव साझा करते हैं और अपने प्रिय को इससे बाहर निकलने में मदद करते हैं। हेल्पलाइन नंबर-9406540406, आपको या आपके किसी अपने को शराब पीने की लत है और शराब का नशा छोड़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त नंबर के माध्यम से आप एए से जुड़कर शराब से छुटकारा पा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story