मध्यप्रदेश के खरगौन में महिला सरपंच की सरेराह पिटाई, सामने खड़ी रही पुलिस

Woman sarpanch beaten : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में महिला सरपंच की पिटाई का मामला सामने आया है। महिला सरपंच की जब पिटाई हो रही थी पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन आरोपियों को रोका तो दूर बीच-बचाव तक नहीं किया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
खरगोन जिले के टांडा बरूड गांव की सरपंच रोशनी कुमरावत ने पुलिस को बताया कि गांव के सार्वजिनक स्थल पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। पुलिस प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को पंचायत के अन्य सदस्यों व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दे रही थी, तभी गांव के सुभाष कुमरावत और उनकी पत्नी रुक्मणि बाई, दीपिका लोकेश ने हमला कर दिया। इन लोगों ने बाल पकड़कर जमकर मारपीट की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने झगड़ा रोकने का प्रयास भी नहीं किया। मारपीट की इस घटना से महिला सरपंच को चेहरे सहित अन्य जगह चोंट लगी है।

पुलिस पर मनमानी का आरोप
मारपीट की घटना के बाद महिला सरपंच रोशनी कुमरावत ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। कार्रवाई न होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। महिला सरपंच ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच किए जाने की बात कह रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS