Railway News: पश्चिम मध्य रेलवे जोन अब ट्रेन में सफर के दौरान अचानक ऐसे यात्रियों की जांच करेगा। इसमें उनके लगाए गए दस्तावेज व नंबर की जांच की जा सकेगी। इसके लिए आरक्षण केंद्र को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन यात्रियों की जानकारी अपने पास सुरक्षित रखें, जिससे पता लगाएगा कि काउंटर से जो तत्काल टिकट ली जा रही है।
रेलवे अब अपनी जांच में यह भी पता करेगा कि उसने जो टिकट दी है, उसमें सही यात्री सफर कर रहा है या नहीं। खासतौर पर ऐसे यात्रियों की जानकारी, जो ऐसे स्टेशनों के टिकट जहां से ले रहे हैं, वहां पर ट्रेन से 24 घंटे में पहुंचना मुश्किल है।
शिकायतों के बाद उठाया कदम
हाल ही में रेलवे की ओर यात्रियों की शिकायतों को लेकर वार रूम बनाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों ने तत्काल टिकट बुकिंग की गड़बड़ी की शिकायत की थी। ऐसी गड़बड़ी रोकने अब रेलवे ने ट्रेन में सफर के दौरान तत्काल टिकट वाले यात्रियों की जांच करने के निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: अब रेल क्रॉसिंग पर तीसरी आंख से निगरानी, लगे 502 सीसीटीवी
ऐसे पकड़े जाएंगे फर्जी यात्री
सूत्रों की मानें तो तत्काल टिकट की दलाली करने वाले काउंटर पर आधी जानकारी देकर तत्काल टिकट बुक करते हैं। कई बार ओरिजनल टिकट यात्री तक पहुंचाना मुश्किल होता है। ऐसे में टिकट दलाल संबंधित यात्री को स्टेशन पर अन्य दलाल की मदद से कलर फोटो कॉपी उपलब्ध कराता है। जबकि रेलवे के नियम में यह स्पष्ट है कि काउंटर से लिया गया सामान्य टिकट हो या तत्काल, ओरिजनल टिकट लेकर ही यात्री को सफर करना है।
अब चेकिंग स्टाफ ऐसे करेगा जांच
अब तत्काल टिकट लेते वक्त यात्री का नाम और पीएनाएनआर नोट किया जाएगा। यह जानकारी रेल मंडल के कंट्रोल रूम में सुरक्षित रखी जाएगी। यहां से जानकारी संबंधित ट्रेन के टीटीई और गार्ड को भेजी जाएगी। इसके बाद टीटीई गोपनीय तरीके से यह देखा सकेगा कि टिकट पर सही यात्री सफर कर रहा है या नहीं। यदि सही यात्री नहीं मिला तो तत्काल आरपीएफ की मदद से उस पर कार्रवाई होगी। संबंधित टिकट लेने वाले और उससे जुड़े व्यक्ति की जानकारी रेलवे में दर्ज होगी।
आरक्षण केंद्रों को निर्देश
पमरे जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आरक्षण केंद्र को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल टिकट लेने वाले यात्री की जानकारी रखें और उसे रेलवे कंट्रोल को दें। उन्होंने कहा कि इस जानकारी के आधार पर सफर करने वाले यात्री की जांच की जाएगी। इसमें सही यात्री की जानकारी लग सकेगी।
यह भी पढ़ें: मुंबई से देवभूमि उत्तराखंड के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, हेलीकॅाप्टर का ले सकेंगे लुत्फ