World Wetland Day in Ramsar site Indore: विश्व वेटलैंड दिवस का अंतराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार 2 फरवरी को इंदौर के सिरपुर तालाब में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सचिवालय की डा. मुसौंदा मुंबा भी मौजूद रहीं। 

प्रदर्शनी का अवलोकन मंत्रियों ने किया 
कार्यक्रम में शामिल नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वन मंत्री नागर सिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ गाड़ी की सवारी कर सिरपुर साइट की शुद्ध आबोहवा और मनमोहक दृश्य का लुत्फ उठाया। साथ ही विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
Indore Ramsar site CM Mohan Yadav inaugurated

30-30 लाख से बनाए नॉलेज पार्क और बटर फ्लाई पार्क
World Wetland Day से पहले सिरपुर तालाब में कई विकास कार्य किए गए हैं। हनुमान चौक से बटर फ्लाय पार्क और ग्वाला कॉलोनी से हनुमान चौक तक लागत 70 लाख की लागत से कच्चा पाथ-वे बनाया गया है। 30 लाख रुपए से याहं नालेज पार्क भी बनाया गया है। पाथ-वे के साइड में क्वारी में पोलिनेटर पौधे लगाए। इसके अलावा बर्ड वाचिंग के लिए हाइड आउट्स और स्कूप्स, जलकुंभी हटाकर 30 लाख से बटर फ्लाय पार्क का निर्माण किया गया है। 20 लाख तो इसकी ब्रांडिंग में खर्च किए गए हैं।