मंत्री के काफिले पर हमला : मनोहर लाल पंथ के PSO और स्टाफ की सरेआम पिटाई, ग्वालियर-झांसी हाइवे पर पिस्टल भी लूटी

Gwalior News : उत्तर प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के काफिले पर हमला हो गया। शुक्रवार शाम वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर आए थे। तभी भीड़ ने मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ को गाड़ी से उताकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बिलौआ थाना पुलिस ने मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पीएसओ की सर्विस पिस्टल भी लूट ली थी।
15 पर एफआईआर, 10 गिरफ्तार
मंत्री मनोहर लाल पंथ के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। विभाग के सीनिर अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी कराते हुए देर शाम 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली। शनिवार सुबह तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 5 लोग अब भी फरार हैं। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
आगरा से लौट रहे थे मंत्री मनोहर लाल
उत्तर प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। ग्वालियर-डबरा हाईवे पर बघेल ढाबा के पास जाम लगा था। लिहाजा, ड्राइवर ने मंत्री का काफिला रांग साइड से घुसेड़ दिया। इससे जाम और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ की सरकार गिराने का मुझे भी मिला था 50 करोड़ ऑफर, उमंग सिंघार का बड़ा खुलासा
गाड़ी निकालने को विवाद
जाम के बीच मंत्री के ड्राइवर और बाइक सवार की गाड़ी निकालने को लेकर बहस हो गई। सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार ने इस पर बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया। उस समय बाइक सवार तो धमकाते हुए वहां से चला गया, लेकिन कुछ दूर पहुंचने पर 10-15 लोगों के साथ मंत्री का काफिला घेर लिया।
मंत्री के सामने ही लात-घूंसों से पिटाई
आरोपियों ने मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड सर्वेश कुमार, अर्दली राकेश कुमार और पीआरओ सोनू को नीचे उतारकर जमकर पिटाई की। मंत्री के सामने ही वह लात-घूंसों से स्टाफ को पीटते रहे। आरोपी मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मी सर्वेश की नाइन एमएम पिस्टल और 10 राउंड कारतूस भी लूट ले गए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS