यंग लीडर्स संवाद: कौन हैं सतना की डॉक्टर स्वप्ना, जिनसे PM मोदी ने किया संवाद, जानें क्या हुई बात

मध्य प्रदेश के सतना जिले में मधुरिमा फाउंडेशन की फाउंडर डॉ स्वप्ना वर्मा बीमारी मुक्त अभियान चलाती हैं। विवेकानंद जयंती पर PM मोदी ने उनके इस मॉडल की तारीफ की।;

Update: 2025-01-12 17:30 GMT
Dr. Swapna Verma Dialogue with PM Modi
यंग लीडर्स संवाद: कौन हैं सतना की डॉक्टर स्वप्ना, जिनसे PM मोदी ने किया संवाद, जानें क्या हुई बात
  • whatsapp icon

PM Modi Dialogue to Dr. Swapna Verma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 जनवरी) को देश के 10 यंग लीडर्स से संवाद कर उनके नवाचारों की सराहना की। PM मोदी ने इस दौरान सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा से भी संवाद किया है। स्वप्ना ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। सतना के सभी वार्डों में शिविर लगाकर न सिर्फ हेल्थ चेकअप कराया, बल्कि लोगों की हेल्थ आईडी ( बीमारियों की डिजिटल प्रोफाइल) भी तैयार कराया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. स्वप्ना वर्मा के बीमारी मुक्त मॉडल (disease free model) की तारीफ की। इस दौरान डॉ वर्मा से पूछा कि सतना जिले को बीमारी मुक्त और स्वस्थ बनाने की शुरुआत कैसे हुई। यह काम कब से कर रही हैं? इस अभियान में स्थानीय लोगों का कितना सहयोग मिलता है? 

पेशेंट की डिजिटल प्रोफाइल और फैमिली चार्ट 
डॉ  स्वप्ना वर्मा का मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान बीमारी मुक्त भारत के अभियान में जुटा है। उनके वालेंटियर्स घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं और पेशेंट की डिजिटल प्रोफाइल तैयार करते हैं। फैमिली ट्री चार्ट भी तैयार किया जाता है। ताकि, डॉक्टर्स को अनुवांशिक बीमारियों का पता चल सके और उसके संभावित खतरे को कम किया जा सके। 

यंग लीडर्स संवाद: कौन हैं सतना की डॉक्टर स्वप्ना, जिनसे PM मोदी ने किया संवाद, जानें क्या हुई बात

बच्चों के लिए पाठशाला चला रहीं डॉ स्वप्ना 
डॉ स्वप्ना वर्मा नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने मधुरिमा संस्कार पाठशाला भी चलाती हैं। जहां बच्चों को भागवत गीता के श्लोक और महापुरुषों की प्रेरणादायक कहानियों का अध्ययन कराया जाता है। डॉ वर्मा समाज को विवाद मुक्त बनाने की दिशा में भी प्रयासरत हैं। उनकी संस्था ने 25 हजार परिवारों के विवादों का निराकरण कराया है।  

मेडिकल एजुकेशन के लिए बनाया थ्री डी लर्निंग कोर्स 
डॉ स्वप्ना वर्मा ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी नवाचार किए हैं। AI की मदद से उन्होंने एडवांस स्टीरियोस्कोपिक थ्री डी मेडिकल लर्निंग एजुकेशन सिस्टम तैयार किया है। उनके इस नवाचार से चिकित्सा शिक्षा के संपूर्ण पाठ्यक्रम को ऑडियो विजुअली देखा और सुना जा सकता है।  

कौन हैं डॉ स्वप्ना वर्मा? 
डॉ स्वप्ना वर्मा मूलत: सतना जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता गवर्नमेंट जॉब में थे। लिहाजा, पढ़ाई लिखाई अलग अलग शहरों में हुईं। एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखा। मधुरिमा सेवा संस्थान के जरिए जरूरतमंदों की मदद करती रहती हैं। 
 

Similar News