Logo
Sets fire new car in Balaghat: तकानीकी खराबी और मेंटीनेंस की समस्या परेशान युवक ने 13 लाख की नई कार में लगाई आग, एजेंसी में हड़कंप

Sets fire new car in Balaghat: 13 लाख की नई कार को युवक सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया कि उसमें बार-बार तकानीकी खराबी आ रही थी और मेंटीनेंस  के नाम पर तंग किया जा रहा था। परेशान होकर युवक ने शो-रूम के सर्विस सेंटर में ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कार देखते ही देखते सुलगने लगी। पूरा सर्विस सेंटर धुआं-धुआं हो गया। वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने आनन-फानन में पानी का फोर्स डालकर आग बुझाई। साथ ही समझाइश दी। 

वारासिवनी रामपायली निवासी गीत वैष्णव ने माह भर पहले करीब 13 लाख रुपए में मारुति कंपनी की एक कार खरीदी थी। उसमें बार-बार तकनीकी खराबी आ रही थी। परेशान होकर युवक ने शो रूम संचालक और कार कंपनी के हेल्पलाइन नंबर में संपर्क किया। जिस पर उन्हें सर्विस सेंटर गाड़ी ले जाने का सुझाव दिया गया। 

शाम 4.30 बजे बुलाया था, 2 बजे लगा दी आग 
गीत रविवार सुबह कार लेकर कामठी मोटर सर्विस सेंटर पहुंचा, जहां कर्मचारियों ने शाम 4.30 बजे तक आने को कहा, लेकिन दोपहर 2 बजे ही उसने कार में आ लगा दी। सर्विस सेंटर के संचालक मिथिलेश सुराना की मानें तो युवक पहली बार सर्विसिंग के लिए कार लेकर आया था।  उसे शाम 4.30 बजे के बाद लिखित शिकायत देने को कहा गया था। लेकिन 2 बजे उसने कार में आग लगा दी। हमने पुलिस को सूचना दे दी है। परिजन मामले को सुलझाने की मांग कर रहे हैं। 

  

CH Govt hbm ad
5379487