इंदौर की इन 6 जगहों पर पोहे-जलेबी के लिए लगती है लाइन

12 May 2024

इंदौर की 56 दुकान पोहा के लिए पूरे भारत में फेमस है।

आइए जानते हैं... इंदौर की 56 दुकान के अलावा बेस्ट पोहे की दुकान।

अनंतानंद उसल पोहा (Anantanand Usal Poha): यह दुकान जेल रोड में स्थित है, जो 70 साल पुरानी है। यहां सबसे तीखा पोहा मिलता है।

हेड साहब के पोहे (head Sahab Ke pohe): पोहे की यह दुकान कैलाश रोड पलासिया में स्थित है। जहां पोहे के लिए काफी भीड़ लगती है।

प्रशांत उपहार गृह (Prashant Gift House): यह इंदौर में पोहे की पहली दुकान है, जो प्रिंस यशवंत रोड, राजवाड़ा के पास खुली है।

सैनी उसल पोहे (Saini Usal Pohe): यह दिलपसंद टॉवर में बनी है, जो इंदौर में पोहे के लिए काफी फेमस है।

रवि अल्पाहार (Ravi snack): यहां पोहे के साथ ही कई खाने पीने के बेस्ट ऑप्शन मिल जाते हैं, यह दुकान कृष्णा टॉकीज के पास स्थित है।

गुरु स्वीट सागर (Guru Sweet Sagar): यह नाश्ते के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां का पोहा- जलेबी काफी प्रसिध्द है, जो गोराकुंड चौराहे के पास स्थित है।