चाचा-भजीजा: शरद पवार से दिल्ली में मिले अजित; इस मुलाकात के क्या मायने? जानें

Ajit Pawar and Sharad Pawar meeting:
X
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार की दिल्ली में मुलाकात हुई।
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल फिर तेज हो गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार की दिल्ली में हुई मुलाकात पर कयासबाजियां शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इस मुलाकात के मायने

Ajit Pawar and Sharad Pawar meeting: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात सियासी चर्चाओं का केंद्र बन गई है। इस मुलाकात के दौरान पारिवारिक गर्मजोशी भी दिखी और सियासी चर्चाएं भी हुईं। 85 साल के शरद पवार के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे अजित पवार ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। लेकिन सवाल उठता है कि क्या इस मुलाकात के पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संकेत छिपा है? आइए जानते हैं क्या हैं इस मुलाकात के मायने।

शरद पवार के दिल्ली आवास पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर सस्पेंस के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अन्य नेता भी शामिल हुए। सभी ने शरद पवार को उनके 85वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात दिल्ली स्थित पवार के आवास पर हुई। अजित पवार ने कहा कि इस मौके पर पारिवारिक और सियासी बातचीत हुई।

परिवारिक माहौल में हुई सियासी चर्चा
अजित पवार ने मीडिया से कहा कि उन्होंने शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार भी मौजूद रहीं। इस मौके पर सियासत और परिवार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर भी संकेत दिए गए। शरद पवार ने नेताओं के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की, जिससे सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।

और भी पढ़ें:- शिवसेना [UBT] ने समाजवादी पार्टी को बताया 'BJP की बी-टीम'; आदित्य ठाकरे ने SP पर किया पलटवार

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर सस्पेंस
महायुति सरकार के गठन के बावजूद महाराष्ट्र में अब तक कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया है। शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पोर्टफोलियो के आवंटन पर चर्चा हुई।

कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को संभव
सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा। राजस्व विभाग के आवंटन पर भी चर्चा जारी है। महायुति सरकार में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। इस मुद्दे पर शीर्ष नेताओं के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है।

और भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के परभणी में अंबेडकर स्मारक पर तोड़फोड़ के बाद हिंसा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

चुनाव में एनसीपी ने किया शानदार प्रदर्शन
अजित पवार की एनसीपी ने विधानसभा चुनावों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 41 सीटें जीतीं। यह पार्टी के पिछले प्रदर्शन के मुकाबले काफी बेहतर रहा। वहीं, लोकसभा चुनावों में पार्टी को चार में से केवल एक सीट पर जीत मिली थी। बारामती सीट पर अजित पवार ने अपने भतीजे युगेंद्र पवार को बड़े अंतर से हराया। इस जीत ने एनसीपी के संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया।

सियासत के चाणक्य माने जाते हैं शरद पवार
शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को बारामती, पुणे में हुआ था। छह दशकों से राजनीति में सक्रिय पवार महाराष्ट्र की राजनीति के मुख्य केंद्र रहे हैं। उन्हें राज्य का सियासी चाणक्य कहा जाता है। उनके नेतृत्व में एनसीपी ने कई बार अहम मुकाम हासिल किया है। उनके जन्मदिन पर पूरी पार्टी ने उन्हें सम्मानित किया और उनके अनुभव का जश्न मनाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story