रील्स के चक्कर में गंवाई जान: औरंगाबाद के सुलीभंजन हिल्स में वीडियो शूटिंग के दौरान 300 फीट गहरी खाईं में गिरी कार
Aurangabad Car Accident: श्वेता दीपक सुरवासे सोमवार दोपहर 17 जून को 25 वर्षीय दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद स्थित सुलीभंजन हिल्स गई थी। वहां रील्स बनाते समय उसकी कार खाईं में गिर गई। ;

Aurangabad Car Accident: महाराष्ट्र में रील्स के चक्कर में एक महिला ने जिंदगी गंवा बैठी। औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन में रील बनाते समय वह 300 फीट गहरी खाईं में गिर गई, जिससे मौत हो गई। महिला की पहचान 23 वर्षीय श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है। हादसे से चंद सेकेंड पहले बनाया गया उसका वीडियो भी सामने आया है।
श्वेता सोमवार (17 जून) की दोपहर 2 बजे 25 वर्षीय दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद जिले में स्थित सुलीभंजन हिल्स गई थी। दत्त मंदिर के पास पहाड़ पर वह कार चलाते हुए रील्स बना रही थी। तभी रिवर्स करते समय गाड़ी खाईं में गिर गई।
वीडियो देखें...
ये रील का खुमार अब जान ले रहा है...!
— suneel shiv singh dahiya (@shivsinghr65893) June 18, 2024
संभाजी नगर की 23 साल की श्वेता सुरवसे की एलोरा गुफाओं के रास्ते में दत्त धाम मंदिर के पास रील बनाते समय मौत हो गई.
श्वेता ने पहाड़ी के एकदम किनारे पर आकर ब्रेक लगाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया...
ड्राइविंग नहीं जानने के बावजूद, #reelkarofe pic.twitter.com/HnJ1sQiNt0
वीडियो शूट कर रहा दोस्त सूरज क्लच दबाने को कहते हुए दौड़कर पहुंचा लेकिन तब तक गाड़ी खाई में गिर गई। श्वेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वह झाड़ियों के बीच फंस गई थी।