Baba Siddique Murder: ग्रैंड इफ्तार पार्टियों के लिए मशहूर थे बाबा सिद्दीकी, शाहरुख और सलमान की लड़ाई खत्म कराई 

Baba Siddique Shot Dead In Mumbai
X
Baba Siddique Shot Dead In Mumbai
Baba Siddique Murder: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी पर शूटर्स ने 6 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 4 उनके सीने में जाकर लगीं। इस हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है।

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और प्रसिद्ध राजनेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात करीब 9.30 बजे शूटर्स ने हत्या कर दी। हमले के वक्त 66 वर्षीय सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर निकले थे। सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स ने सिद्दीकी को निशाना बनाकर 6 गोलियां दागीं, जिनमें से 4 गोलियां उनके सीने में जाकर लगीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। आइए, जानते हैं बाबा सिद्दीकी से जुड़ी बड़ी बातें...

1) राजनीतिक सफर
बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और करीब 48 साल तक इससे जुड़े रहे। फरवरी 2024 में उन्होंने पार्टी छोड़कर अजीत पवार के एनसीपी गुट का दामन थामा था। कांग्रेस छोड़ते समय उन्होंने कहा था कि उन्हें पार्टी में "करी पत्ते" की तरह इस्तेमाल किया गया, जिससे उनका दर्द साफ झलका।

2) परिवार का पॉलिटिकल कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस के विधायक हैं। हालांकि, अगस्त 2024 में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।

3) हाई-प्रोफाइल मर्डर
मुंबई के बेहद पॉश इलाके में हुए इस गोलीकांड ने हाल के दिनों में बढ़ती हिंसा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ महीने पहले अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर भी फायरिंग की घटना हुई थी।

4) लोकप्रियता और इफ्तार पार्टियां
बाबा सिद्दीकी अपनी ग्रैंड इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे, जिनमें शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारे शरीक होते थे। उनकी ये पार्टियां राजनीतिक और फिल्मी जगत में एक प्रमुख आयोजन मानी जाती थीं।

5) हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई गैंग का कनेक्शन?
इस दुखद घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गहरा सदमा पैदा किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई गैंग का कनेक्शन सामने आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story