Logo
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में महायुति सरकार की अहम बैठक में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है। गृह, वित्त और शहरी विकास विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई है।

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के अंतर्गत विभागों के बंटवारे और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता शामिल हुए। इस बैठक में यह तय हुआ कि बड़े विभागों में कोई बदलाव नहीं होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह विभाग भाजपा के पास रहेगा, वित्त विभाग एनसीपी को मिलेगा और शहरी विकास विभाग शिवसेना के पास ही रहेगा।

देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं मुख्यमंत्री
बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर खुलकर चर्चा तो नहीं हुई, लेकिन संकेत मिले कि देवेंद्र फडणवीस को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 2 दिसंबर को फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं की उपस्थिति में, यह चर्चा हुई कि फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच संतुलन बनाए रखा जाएगा। एकनाथ शिंदे ने भी साफ कर दिया कि जो भी फैसला प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह लेंगे, वह उन्हें स्वीकार होगा।

विभागों का संभावित बंटवारा
गृह विभाग: भाजपा के पास रहेगा।
वित्त विभाग: एनसीपी (अजित पवार गुट) के पास रहेगा।
शहरी विकास विभाग: शिवसेना (शिंदे गुट) के पास रहेगा।

सामंजस्य बनाए रखने पर जोर
अमित शाह ने तीनों नेताओं को आपसी सामंजस्य बनाए रखने की सलाह दी ताकि महायुति के समर्थन को बरकरार रखा जा सके। अगले साल होने वाले महानगर पालिका और जिला परिषद चुनावों में महायुति मिलकर चुनाव लड़ेगी।

5379487