Disha Salian death case: सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की मौत का मामाला महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल पैदा कर दी है। गुरुवार (20 मार्च) को महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने बड़ा दावा किया। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने उनके पिता नारायण राणे को फोन करके अपने बेटे आदित्य ठाकरे को इस मामले में बचाने की मदद मांगी थी।
दिशा मौत मामले में नितेश राणे ने क्या कहा?
दिशा सालियान मौत मामले पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, "अगर उद्धव ठाकरे को लगता है कि हम सब राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं, तो उन्होंने राणे साहब को फोन करके क्यों कहा, 'इस मामले में मेरे बेटे को बचाओ?'। उन्होंने नारायण राणे को दो बार फोन करके उनसे अपने बेटे को बचाने का अनुरोध किया।"
#WATCH | Mumbai | On Disha Salian death case, Maharashtra Minister Nitesh Rane says, "...This is not a political allegation. Is her father also lying now?... Yesterday, Kishori Pednekar said that her father was asking for money...There should be a case registered for putting such… pic.twitter.com/4xpFjXiRcU
— ANI (@ANI) March 20, 2025
शिवसेना नेता ने भी उठाए सवाल
इससे पहले, शिवसेना सांसद नरेश म्हासके ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "दिशा के पिता ने अपनी याचिका में कहा है कि उन पर दबाव डाला जा रहा था और कई सबूत छिपाए गए थे। उन्होंने एकता कपूर, डीनो मोरिया और आदित्य पंचोली जैसे लोगों के नाम लिए हैं और उनके फोन रिकॉर्ड्स की जांच की मांग की है।"
दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की नई याचिका
दिशा सालियन के पिता सतीश सालियन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर कर 2020 में हुई उनकी बेटी की मौत की नई जांच की मांग की है। उन्होंने अपनी याचिका में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है।