Eknath Shinde press conference: महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहा विवाद अब सामने आ चुका है। मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है। महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) ने अब तक मुख्यमंत्री पद का नाम फाइनल नहीं किया है। इस बीच, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार (27 नवंबर) को थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

क्या शिंदे हैं नाराज?
रामदास अठावले ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे बीजेपी के इस फैसले से थोड़े असंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, "जब शिंदे को पता चला कि बीजेपी हाईकमान ने फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है, तो वे थोड़ा नाराज हो गए।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति जल्द ही सुलझ जाएगी। अठावले ने महायुति से अपील की कि मुख्यमंत्री पद को लेकर जल्द निर्णय लिया जाए ताकि सरकार का गठन तेजी से हो सके।

महायुति में अभी नहीं बनी सहमति
23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। इसके बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। हालांकि, महायुति गठबंधन अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बना पाया है। बीजेपी और शिवसेना के बीच इस मुद्दे पर मतभेद नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि शिवसेना एकनाथ शिंदे को इस पद पर बरकरार रखना चाहती है।

रामदास अठावले का बड़ा बयान
आरपीआई (A) के नेता और बीजेपी के सहयोगी रामदास अठावले ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद पर देवेंद्र फडणवीस का हक बनता है। अठावले ने यह भी सुझाव दिया कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में मंत्री पद दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, "शिंदे पिछले ढाई साल में अच्छा काम कर चुके हैं, लेकिन बीजेपी की संख्या बल को देखते हुए फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।