Mumbai's Kamathipura Fire Updates: महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। मुंबई के कमाठीपुरा स्थित एक रेस्तरां में आधी रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में एक शख्स की झुलसकर मौत हो गई। उसका शव बाथरूम में मिला। आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठ रही थीं। इसलिए आसपास की बिल्डिंग और मॉल को खाली कराया गया। दमकल की 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
मुंबई के ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में रात 2 बजे आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं: मुंबई अग्निशमन सेवा pic.twitter.com/1U26IfNP2M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
रात ढाई बजे लगी भीषण आग
अधिकारियों ने कहा कि आग रात करीब ढाई बजे मुंबई के ग्रांट रोड पर कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में लग गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन लपटें बेकाबू हो रही थीं। इसलिए और गाड़ियां बुलाई गई। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव परिसर के बाथरूम में पाया गया और उसे एंबुलेंस में जेजे अस्पताल ले जाया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू की है।
बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि आग की लपटों के कारण पास के एक मॉल और एक ऊंची इमारत को खाली करा लिया गया है और अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अफसरों ने अग्निकांड को लेवल 4 की आग घोषित किया है।
18 लाइनों वाली कुल 16 दमकल गाड़ियां काम में लगी
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि कुल 18 लाइनों वाली कुल 16 दमकल गाड़ियां काम में लगी हैं। इसमें उत्तर की ओर से छह नली लाइनें, पश्चिम से तीन नली लाइनें, दक्षिण से तीन लाइनें, पूर्व से पांच लाइनें और इमारत की निश्चित अग्निशमन प्रणाली की एक लाइन शामिल है। एक ऊंची इमारत से दो नली लाइनें चालू हैं। एमएफबी, पुलिस, बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन, वार्ड कर्मचारी और एम्बुलेंस, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ), दो उप सीएफओ, दो जिला अग्निशमन अधिकारी और अन्य अधिकारी साइट पर मौजूद हैं।