जलगांव ट्रेन हादसा: एक अफवाह ने ले ली 12 लोगों की जान, सामने आई घटना की वजह

Jalgaon Pushpak express train accident
X
Jalgaon train accident
Jalgaon train accident: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए दर्दनाक रेल हादसे में लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस के 12 यात्रियों की मौत हो गई।

Jalgaon train accident: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए दर्दनाक रेल हादसे में लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस के 12 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब यात्री आग लगने की अफवाहों के बीच चैन पुलिंग करके ट्रेन से उतरकर पास की दूसरी पटरी पर चले गए। इसी बीच उस पटरी पर तेज रफ्तार से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।

कैसे हुआ जलगांव ट्रेन हादसा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण हुआ। शाम करीब 5 बजे माहेजी और परधाड़े स्टेशनों के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में चैन पुलिंग की घटना हुई।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल कुमार लीला ने बताया कि आग की अफवाह के चलते ट्रेन रोकी गई। इसके बाद कुछ यात्री नीचे उतर गए। इसी बीच, पास की दूसरी पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस तेज गति से गुजर रही थी, जिसने यात्रियों को टक्कर मार दी।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। भुसावल से रेलवे की दुर्घटना राहत मेडिकल वैन मौके पर भेजी गई। नासिक डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने जानकारी दी कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर 8 एंबुलेंस और रेलवे की रेस्क्यू वैन पहुंची हैं। कर्नाटक एक्सप्रेस को हादसे के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस की यात्रा घायलों को मदद मिलने के बाद शुरू की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story