Logo
Kunal Kamra-Eknath Shinde controversy: कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी टिप्पणी पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे।

Kunal Kamra-Eknath Shinde controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। कामरा ने इस विवाद पर साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है और वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि कामरा ने कहा कि वह कानून का पालन करेंगे। जबकि, इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे माफी मांगने की मांग की थी।

क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटैट स्टूडियो में एक शो के दौरान बॉलीवुड गाने 'भोली सी सूरत' का पैरोडी वर्जन पेश किया। इसमें उनपर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने का आरोप लगा। जिसके बाद शिव सेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क गए और स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद शिव सेना वर्कर सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, बाद में सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई।

कुणाल कामरा ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को बताया कि वह अपनी टिप्पणी पर पछतावा नहीं करते हैं।स वह इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि, कामरा ने कानून का पालन करने की बात कही है और कहा है कि अगर कोर्ट कहेगा तो माफी मांग लूंगा।

सीएम फडणवीस ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा, ''कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। एकनाथ शिंदे जी का अपमान किया गया है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्टैंड-अप कॉमेडी की आजादी है, लेकिन किसी बड़े नेता को 'गद्दार' कहने का अधिकार किसी को नहीं।"

कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई पुलिस ने सोमवार (24 मार्च, 2025) को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। कामरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (1), 353 (2), 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

jindal steel jindal logo
5379487