Logo
Owaisi Vs Fadnavis:ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीए फडणवीस के 'वोट जिहाद' बयान पर पलटवार किया, भाजपा पर सवाल उठाए। जानें क्या है पूरा मामला।

Owaisi Vs Fadnavis: लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 'वोट जिहाद' वाले बयान पर पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने ब्रिटिशों के खिलाफ जिहाद किया, जबकि फडणवीस के वैचारिक पूर्वज ब्रिटिशों को 'लव लेटर' लिखते थे।ओवैसी ने एक एक जनसभा में यह बात कही। ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। 

 फडणवीस ने दिया था 'वोट जिहाद' वाला बयान
शनिवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र में 'वोट जिहाद' शुरू हो गया है। इसका जवाब 'धर्मयुद्ध' से दिया जाना चाहिए। जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया। ओवैसी ने इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बताया। ओवैसी ने कहा कि फडणवीस का यह बयान लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। 

भाजपा नेताओं को वोट नहीं मिलते तो उसे 'जिहाद' कह देते हैं
ओवैसी ने फडणवीस के 'जिहाद' बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने जब वोट नहीं मिलते तो उसे 'जिहाद' कह देते हैं। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस तीनों भी उनके साथ बहस में नहीं जीत सकते। ओवैसी के इस बयान ने चुनावी माहौल में और गरमाहट ला दी है।

ओवैसी ने ऐतिहासिक संदर्भों पर दिया जोर
ओवैसी ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके हीरो ने कभी ब्रिटिशों से लड़ाई नहीं की। एआईएमआईएम नेता ने कहा कि मेरे पूर्वजों ने ब्रिटिशों के खिलाफ जिहाद किया था, लेकिन फडणवीस और उनके वैचारिक पूर्वज ब्रिटिशों के प्रति 'साफ्ट' थे। इस बयान से ओवैसी ने भाजपा की विचारधारा पर सवाल खड़े किए। 

मुस्लिम समुदाय से वोट डालने की अपील
ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से महाराष्ट्र चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। ओवैसी ने कहा कि औरंगाबाद में हमारी जीत भारत के लोगों की जीत होगी। इस दौरान ओवैसी ने AIMIM उम्मीदवारों इम्तियाज जलील और नासिर सिद्दीकी के समर्थन में प्रचार किया। 

5379487