Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनसीपी (शरद पवार गुट) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। NCP ने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही अणुशक्ति नगर सीट महाराष्ट्र में हॉट सीट बनती जा रही है।

इस सीट से एनसीपी के पूर्व नेता नवाब मलिक ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। फहाद अहमद इससे पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े थे और उसकी युवा इकाई, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल ने रविवार को ऐलान किया कि फहाद अहमद अब एनसीपी (SP) में शामिल हो गए हैं और उन्हें अणुशक्ति नगर से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

एनसीपी ने तीसरी लिस्ट में इन 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट

1. करंजा - ज्ञायक पटणी

2. हिंगणघाट - अतुल वांदिले

3. हिंगणा - रमेश बंग

4. अणुशक्तिनगर - फहाद अहमद

5. चिंचवड - राहुल कलाटे

6. भोसरी - अजित गव्हाणे

7. माझलगाव - मोहन बाजीराव जगताप

8. परळी - राजेसाहेब देशमुख

9. मोहोळ - सिद्धी रमेश कदम


दूसरी सूची में उतारे थे 22 उम्मीदवार 

इससे पहले NCP ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (26 अक्टूबर) को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी विधायक संदीप क्षीरसागर को बीड से मैदान में उतारा था। वहीं नासिक के डिंडोरी से सुनीता चारोस्कर को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने मैदान में उतारा है। 

अब तक 76 प्रत्याशियों का ऐलान 
शरद पवार गुट की एनसीपी ने अभी तक 76 उम्मीदवारों की घोषणा की है। महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: फडणवीस का दावा- असेंबली इलेक्शन में बेअसर रहेगा लोकसभा चुनाव का 'वोट जिहाद' फैक्टर