Maharashtra Mahayauti Govt: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब सीएम पद पर खींचतान जारी है। रविवार(24 नवंबर) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) गुट के नेताओं की बैठक हुई। इस मीटिंग के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने एक तरह से यह संकेत देने की कोशिश की अजित पवार को सीएम बनाया जाना चाहिए। भुजबनल ने कहा कि हमारी बैठक में आज कई MLA और MLC आए। सबने मिलकर यह तय किया है कि विधानसभा में हमारी अगुवाई अजित पवार करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि अजित पवार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं
अजित पवार का स्ट्राइक रेट बेहद अच्छा रहा
भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा यह महायुति गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगे। तीनों पार्टियों की बैठक में यह फैसला होगा कि हमारी अगुवाई कौन करेगा। मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला भी तीनों पार्टियों के बीच चर्चा के बाद तय होगा। अजित पवार का स्ट्राइक रेट बेहद अच्छा रहा है। ऐसे में अजित पवार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
अदिति तटकरे ने शिंदे, फडणवीस का आभार जताया
बैठक के बाद एनसीपी की नेता अदिति तटकरे ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि लड़की बहन स्कीम से महायुति गठबंधन को वापसी करने में मदद मिली। मैं अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की शुक्रगुजार हूं। उनकी योजना कारगर साबित हुई। अब हम सभी को मालूम है कि लड़की बहन कौन। हमने बिना किसी टीका-टिप्पणी के कड़ी मेहनत की है। वोटर्स ने भी हम पर भराेसा जताया और हमें वोट दिया। आज इस बैठक में अपने नतीजों से इतर सभी कैंडिडेट पहुंचे। हमने योजना के तहत जो भी वादा किया था उसे पूरा करते रहेंगे।
ये भी पढें: महायुति Vs महा विकास अघाड़ी: महाराष्ट्र में महायुति के विकास कार्यों ने महा विकास अघाड़ी को पीछे छोड़ा
जीशान सिद्दीकी भी बैठक में रहे मौजूद
जीशान सिद्दीकी भी इस बैठक में पहुंचे। सिद्दीकी ने कहा- इलेक्शन में क्या गलती हुई, इसके बारे में मैं नहीं कह सकता, लेकिन कुछ गलत हुआ है। इस इस बात की स्टडी करेंगे। पता लगाएंगे कि क्या गलती हुई है। हम और भी ज्यादा मेहनत करेंगे और आने वाले चुनाव में हम पूरी तरह से तैयार होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। सिद्दीकी ने भी कहा कि मैं चुनाव प्रचार में ज्यादा समय नहीं दे पाया। मुझे अपने पिता के लिए जीत हासिल करनी थी। हालांकि, मेरे पिता जहां भी होंगे वह जानते हैं कि मैंने इस इलेक्शन में काफी मेहनत की है। मैं उनके जाने के बाद जब तक संभल पाता चुनाव सिर पर आ चुका था।
ये भी पढें: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी: PM माेदी ने दी बधाई; कहा- विकास और सुशासन की हुई जीत
हमने एकनाथ शिंदे को सीएम फेस नहीं बनाया था
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और बीजेपी के नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि हमने यह इलेक्शन अपनी छाेटी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ा और जीत हासिल की। हर एक पार्टी विधानसभा में अपनी अगुवाई के लिए एक नेता चुनती है। तीनों पार्टियां अपने सभी विधायकों की बैठक में इसका फैसला लेंगी। हमने महायुति के फेस के तौर पर एकनाथ शिंदे को सामने रखा था और चुनावी मैदान में उतरे थे। हमने शिंदे को महायुति के मुख्यमंत्री के तौर पर कभी पेश नहीं किया। राज्य के नेता केंद्रीय लीडरशिप से चर्चा के बाद इस पर फैसला लेंगे।