Maharashtra Results Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार (Ajit Pawar) की NCP ने शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP(SP) को भारी अंतर से हराया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने भतीजे युगेंद्र पवार को 1 लाख से ज्यादा मतों से करारी शिकस्त दी। बता दें कि युगेंद्र को एनसीपी के संस्थापक शरद पवार का समर्थन था।
महाराष्ट्र चुनाव में शरद पवार को बड़ा झटका
अजीत पवार की एनसीपी ने 59 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की। शरद पवार की एनसीपी (एसपी) सिर्फ 10 सीटें जीत पाई, जो उनके लिए एक बड़ा झटका है। वे राजनीति से सन्यास ले सकते हैं, जिसकी घोषणा खुद शरद पवार ने पिछले दिनों एक रैली में की थी। शनिवार को आए महाराष्ट्र चुनाव नतीजे में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना-शिंदे, और अजत पवार की एनसीपी) ने कुल 235 सीटों पर कब्जा जमाया। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को सिर्फ 49 सीटें मिलीं।
इन 10 प्रमुख सीटों पर NCP से हारे शरद गुट के उम्मीदवार
- 1) अहीरी: धमाराव आत्राम (NCP) ने अपनी बेटी भाग्यश्री आत्राम (एनसीपी-SP) को हराया।
- 2) पुसद: इंद्रनील नाइक ने शरद माईंद को शिकस्त दी।
- 3) श्रीवर्धन: मंत्री अदिति तटकरे ने एनसीपी (SP) के अनिल नवगाने को हराया।
- 4) येवला: महाराष्ट्र के मंत्री और ओबीसी नेता छगन भुजबल ने माणिकराव शिंदे को मात दी।
- 5) मुंबई (अनुशक्तिनगर): नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने एनसीपी (SP) के फहाद अहमद को हराया। फहाद बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं।
- 6) अंबेगांव: कैबिनेट मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने एनसीपी (SP) के देवदत्त निकम को हराया।
- 7) शिरूर: ज्ञानेश्वर कटके ने एनसीपी (SP) के अशोक पवार के खिलाफ लड़ाई जीती।
- 8) पिंपरी: अन्ना बंदसोडे ने एनसीपी (SP) की सुलक्षणा धर को हराया।
- 9) अकोला: किरण लाहामाटे ने एनसीपी (SP) के अमित भांगारे को हराया।
- 10) कोपरगांव: आशुतोष काले ने एनसीपी (SP) के संदीप वर्पे को हराया।
ये भी पढ़ें... महाराष्ट्र विस चुनाव एनालिसिस: कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जानें फडणवीस, शिंदे और अजित में कौन सबसे आगे?
...लेकिन वोट शेयर में NCP(SP) आगे
महाराष्ट्र चुनाव में भले ही सीटों के मामले में अजित पवार ने बढ़त बनाई हो, लेकिन उनके चाचा शरद पवार की एनसीपी (SP) का वोट शेयर 11.28% रहा, जो अजित पवार की एनसीपी के 9.01% से अधिक है। विधानसभा चुनाव के उलट इसी साल मई में लोकसभा चुनाव के दौरान एनसीपी शरद गुट ने शानदार प्रदर्शन किया था।
NCP में फूट और गठबंधन
पिछले साल अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर 41 विधायकों के साथ अपना अलग गुट बनाया और बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम का पद संभाला। शरद पवार ने नई पार्टी एनसीपी (SP) बनाई, लेकिन इस चुनाव में उन्हें बड़ा झटका लगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। विपक्षी खेमे में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी (SP) को सिर्फ 10 सीटें मिलीं। समाजवादी पार्टी 2 और अन्य 10 सीटें जीतने में कामयाब रहा। दूसरी ओर, बीजेपी का वोट शेयर 26.77%, कांग्रेस का वोट शेयर 12.42% और शिवसेना का 12.38% रहा।
ये भी पढ़ें... महाराष्ट्र चुनाव 2024: महायुति-NDA को प्रचंड बहुमत, BJP की आंधी में 49 सीटों पर सिमटी MVA
एनसीपी (SP) का सबसे खराब प्रदर्शन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में अजित पवार की रणनीति सफल रही और उनकी एनसीपी ने बड़ी जीत हासिल की। वहीं, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) को अपने अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने अपनी राजनीतिक पकड़ और मजबूत की है।