Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए करीब आठ हजार उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। इसमें सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार कौन है, इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो इनमें से सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा (BJP) के पराग शाह (Parag Shah) हैं।

पराग घाटकोपर पूर्व के मौजूदा विधायक हैं। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्तिका विवरण  ₹3383.06 करोड़ दिया है। पिछले 5 साल में शाह की संपत्ति में 575 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2019 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने अपनी संपत्ति का मूल्य ₹ 550.62 करोड़ बताया था।

50 फीसदी धन करते हैं दान 
पराग शाह ने एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा था कि 'मैं एक ईमानदार उम्मीदवार हूं। यहां तक कि मेरे दुश्मनों ने भी कभी यह दावा नहीं किया कि मैं ईमानदार नहीं हूं। एक आदमी की संपत्ति उसका धन नहीं, बल्कि उसकी भावनाएं हैं। उन्होंने कहा, 'कई लोगों के पास धन होता है, लेकिन मुझे उसका सदुपयोग करने की इच्छा है। 

मैं मानता हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है, देश ने मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए मुझे भी कुछ देना चाहिए... मैं एक नेता, एक व्यापारी और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूं। मैं अपनी बचत का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा समाज सेवा के लिए देता हूं।' भाजपा नेता MICI समूह के अध्यक्ष हैं, जिसे वह 25 वर्षों से चला रहे हैं। हाल ही में वह अपनी बीमारी के कारण भी चर्चा में आए थे। 55 वर्षीय पराग शाह ने इसे खारिज करते हुए कहा, "राजनीति में, यदि आप खांसते हैं तो दूसरा व्यक्ति सोचने लगता है कि आपको तपेदिक है।"

2017 में 2019 से ज्यादा थी संपत्ति
पराग शाह राजनेता के साथ ही व्यापारी भी हैं। उनका देश के कई हिस्सों में बड़ा व्यापार रहा है। कई राज्यों में उनका रियल एस्टेट का बिजनेस है। शाह ने 2017 में बीएमसी का चुनाव भी लड़ा था और उस दौरान वो बीएमसी के इतिहास में सबसे अमीर उम्मीदवार बने थे।

शाह के पास महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई शहरों में जमीनें हैं। उनके पास घाटकोपर, चेंबूर में फ्लैट और ठाणे में बंगला भी है। पराग शाह उस्मानिया विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं। उन्होंने 2017 के निकाय चुनावों से राजनीति में कदम रखा था। इस दौरान उन्होंने 690 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी। 

यह भी पढ़ें : Exclusive: कौन हैं जापानी लेखक हिरोयुकी सातो, जिन्होंने हनुमान चालीसा और रामायण का किया अनुवाद?