मुंबई: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को हत्या की धमकी, बदमाशों ने मेल कर मांगी 10 करोड़ की फिरौती; पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Zeeshan Siddique Death Threat: महाराष्ट्र के दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को हत्या की धमकी मिली है। छह माह पहले ही तीन हमलावरों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। अब उनके बेटे जीशान को ईमेल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने जीशान की सुरक्षा बढ़ा दी है।
हर 6 घंटे मेंकरेंगे ईमेल
मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, ईमेल करने वाले ने 10 करोड़ की फिरौती मांगी है। कहा, रुपए नहीं मिले तो जीशान को उसके पिता की तरह ही मार दिया जाएगा। आरोपियों ने यह भी कहा, हर 6 घंटे में ऐसे ईमेल करेंगे। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के निर्मल नगर स्थित उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या की गई थी।
डी कंपनी का धमकीभरा मेल
धमकी मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी ने पुलिस में शिकायत की। बताया कि मुझे डी कंपनी से मेल के जरिए धमकी मिली है। मेल के अंत में उन्होंने ₹10 करोड़ की फिरौती मांगी है। पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। इस धमकी के बाद से हमारा परिवार बहुत परेशान है।
सलमान वोहरा और आकाशदीप सिंह गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सलमान वोहरा और आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। वोहरा पर हत्या के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है। जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक नेता भी बिश्नोई गैंग की रडार पर है।
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर वारंट
महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों की विशेष न्यायालय ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और दो अन्य वांछित आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। न्यायाधीश बीडी शेलके ने अपने आदेश में कहा, अदालत का मानना है कि वांछित आरोपी बिश्नोई फरार है। वह समन का पालन नहीं करेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS