Logo
Nashik Road accident: महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। यह हादसा रविवार (12 जनवरी) की रात टेंपो और ट्रक की टक्कर की वजह से हुआ।

Nashik Road accident: महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। यह हादसा रविवार (12 जनवरी) की रात टेंपो और ट्रक की टक्कर की वजह से हुआ। पुलिस ने बताया कि शाम 7:30 बजे द्वारका सर्किल पर अयप्पा मंदिर के पास टेंपो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

टेंपो में 16 यात्री सवार थे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेंपो में 16 यात्री सवार थे, जो नासिक के सिडको इलाके में जा रहे थे। सभी निफाड़ में एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे थे। टेम्पो चालक ने वाहन पर कंट्रोल खो दिया और लोहे की छड़ें ले जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों और राहगीरों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

कुछ दिन पहले 2 स्कूली छात्रों की हुई थी मौत
इससे पहले, 6 जनवरी को नासिक में एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक लड़की समेत दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना नंदगांव तालुका में मनमाड कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के पास हुई थी

पुलिस के अनुसार, एक ट्रक चांदवाड़ से मनमाड चारा लेकर जा रहा था और जब वह मनमाड एपीएमसी के पास पहुंचा, तो सड़क पर बैठे आवारा जानवर अचानक खड़े हो गए। जानवरों को बचाने के प्रयास में ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिस पर दो छात्र सवार थे।

पुलिस ने बताया कि स्वामी विवेकानंद विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र वैष्णवी प्रवीण केकन और आदित्य मुकेश सोलसे (दोनों 15) और मनमाड शहर के हनुमान नगर के निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस ने ट्रक चालक राकेश दादाजी खैरनार को हिरासत में ले लिया।

5379487